सागर 15 अक्टूबर 2022
शासकीय अग्रणी महाविद्यालय के अन्तर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया, में चिकित्सा शिक्षा का अध्ययन-अध्यापन कार्य हिन्दी विषय में शुरू करने पर मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य बन गया है।
भोपाल में आयोजित होने वाले केन्दीय कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर महाविद्यालयों में द्वीप प्रज्जवलन कर हिन्दी के महत्व को रेखाकिंत किया गया। कार्यक्रम अतिरिक्त संचालक डॉ. जी.एस. रोहित, प्राचार्य श्रीमती प्रवीण शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ. अमर कुमार जैन, उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कन्या महाविद्यालय सागर में डॉ. इला तिवारी के निर्देशन में मकरोनिया महाविद्यालय में डॉ. ए.सी. जैन के निर्देशन में द्वीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम किया गया।
महाविद्यालयों में द्वीप प्रज्जवलन कर हिन्दी के महत्व को रेखाकिंत किया
RELATED ARTICLES