HomeMost Popular*महाविद्यालय स्‍तरीय आजादी का अमृत महोत्‍सव का समापन*

*महाविद्यालय स्‍तरीय आजादी का अमृत महोत्‍सव का समापन*

*महाविद्यालय स्‍तरीय आजादी का अमृत महोत्‍सव का समापन*

तिरोड़ी- आजादी का अमृत महोत्‍सव का महाविद्यालय स्‍तरीय आयोजन वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय तिरोड़ी में किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नैनवती धारने की अध्‍यक्षता में साहित्‍यिक एवं रूपांकन विधा का प्रस्‍तुतीकरण दिनांक 6 सितंबर से 8 सितंबर 2022 तक किया गया।

पुरस्‍कार के साथ इन्‍होंने जीते दिल

रंगोली- जीनत शेख, राजेश्‍वरी परते, नेहा उइके। पोस्‍टर निर्माण- खुशी सोनी, जीनत शेख, श्रुति सोनी। प्रेरक कहानी लेखन- चारूमित्र हिरकने, तसलीमा खान, कुलदीप सोनवाने। गीत गायन- तसलीमा खान, सोनाली हरिनखेड़े, दिव्‍या मासूलकर। कविता लेखन एवं गायन- सरिता सोनवाने, श्‍यामलता पन्‍द्रे, निकिता भलावी। फ्रैंसी ड्रेस- मनीषा मरकाम, श्रुति सोनी, अलका अमूले। चित्रकला- करीना कड़पेती, खुशी लसुनते, श्रुति सोनी। निबंध- श्‍यामलता पन्‍द्रे, करीना कड़पेती, रीना वाड़वे। भाषण- तसलीमा खान, सोनाली हरिनखेड़े, रीता वरकड़े।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदया द्वारा विजेता प्रतिभागियों को ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही गई। कार्यक्रम में निर्णायकों में डॉ. रानी सोनी (नोडल अधिकारी), डॉ. अरूण कुमार शिंदे, डॉ. अश्‍विनी सातनकर, डॉ. आकांक्षा मेश्राम, हितेश उके, अनन्‍त कुमार साकेत, प्रदीप चौरे एवं श्री सुरेश गिरि रहे। आजादी का अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम संयोजक के रूप में डॉ. योगेश सोनोने, श्रीमती कविता क्षीरसागर एवं विशाल दमाहे का योगदान रहा।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular