महिलाओं ने कावड़ यात्रा निकाल की शिवजी को जल अभीषेक
सुशील उचबगले
गोरेघाट/तिरोड़ी
पठार क्षेत्र के ग्राम गोरेघाट में सावन मास में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा निकाल कर शिवजी को जल अभीषेक कराया गया। साईं महिला मंडल सहित अन्य महिलाओं ने शिव मंदिर से कावड़ यात्रा डीजे के साथ निकाली गई जिसमे कावड़ यात्रा गांव का भ्रमण कर बावनथड़ी नदी जो कि गांव से लगभग 2 किलो मीटर है वहां से जल लेकर आए और पूजा अर्चना कर जल अभीषेक किया गया । इस जल अभीषेक कार्यक्रम में साईं महिला मंडल सहित ग्राम की अन्य लोग शामिल हुये। शिवजी की पूजा महिलाओं द्वारा सावनमास में प्रत्येक वर्ष कावड़ यात्रा निकालकर नदी से जल लाकर भगवान शिवजी का अभीषेक किया जाता है। पूजा अर्चना पश्चात आरती और आरती के पश्चात महाप्रसाद दी गई।

भक्तों में डूबे शिव भक्त
ग्राम गोरेघाट में भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया गया है जिसमें प्रत्येक सोमवार को शिव भक्तों का ताता लगा रहता है। जिसमे सावन महीने में लगभग रोज शिव भक्तों द्वारा पूजन किया जाता है।