महिला थाना स्थित शिशु सदन का उद्घाटन
दिनांक 05.02.23
आज दिनांक 05.02.23 को महिला थाना स्थित नवनिर्मित शिशु सदन शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चंद्रभान महोदय द्वारा कार्यक्रम के दौरान महिला आरक्षी संगीता की बेटी वरू के द्वारा फीता कटवा कर उद्घाटन कराया गया तथा समाज में किसी भी धर्म/जाति/वर्ग/उम्र की महिलाओ/बालिकाओ के प्रति सम्मानित दृष्टिकोण अपनाने का संदेश भी दिया। ड्यूटीरत महिला पुलिस कर्मियो के अपने बच्चो को लेकर होने वाली स्वाभाविक चिंता के निराकरण व निश्चिंत होकर ड्यूटी के दौरान कर्तव्यो के निर्वहन के उद्देश्य से crèche के concept/(शिशु गृह की अवधारणा) को लेकर शिशु सदन का निर्माण कराया गया है। शिशु सदन में महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चो को छोड़ सकेंगी व ड्यूटी के उपरांत उन्हें अपने साथ पुनः आवास ले जा सकती है। बच्चो की समुचित देखरेख हेतु उन्ही बच्चो में से एक बच्चे की पुलिसकर्मी मां की रोटेशनवाइज ड्यूटी लगायी जायेंगी। बच्चो के मानसिक व शारीरक स्वास्थ्य के दृष्टिगत शिशु सदन को प्ले स्कूल की भांति सभी आवश्यक सुविधाओ से परिपूर्ण किया गया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ.राजीव दीक्षित, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री तेजप्रकाश सिंह, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह व महिला आरक्षीगण अपने अपने छोटे बच्चो के साथ मौजूद रही।
महिला थाना स्थित शिशु सदन का आज उद्घाटन किया गया
RELATED ARTICLES