Homeमध्य प्रदेशमाँ मरही माता मंदिर तक पहुच मार्ग का हुआ भूमि पूजन

माँ मरही माता मंदिर तक पहुच मार्ग का हुआ भूमि पूजन

माँ मरही माता मंदिर तक पहुच मार्ग का हुआ भूमि पूजन अमानगंज/मध्यप्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री द्वारा नगर विकास कायाकल्प कार्य विधि के चलते आज नगर अमानगंज के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित अंधखुआ मरही माता मंदिर पहुंच द्वार से माता मंदिर के समीप तक रोड़ का डामरीकरण किया जाएगा जिसका भूमि पूजन का कार्यक्रम नगर अध्यक्ष सारिका खटीक एव उपाध्यक्ष सौरभ दुवे के आतिथ्य में आज रखा गया उक्त स्थान मरही माता प्रवेश द्वार के समक्ष पूजन भूमि पूजन अयोजित किया गया जिसमे सर्व प्रथम शिव शक्ति अध्यात्म परामर्श केंद्र के उपप्रमुख सन्दीप तिवारी एवम उनके सहयोगी श्री राम शिरोमणि द्वारा वेदमंत्रों का उच्चारण किया गया पश्चात नगर अध्यक्षसारिका खटीक अमानगंज एवं नगर उपाध्यक्ष सौरभ दुवे अमानगंज एवम जिमेदार रामसहाय राजपूत ने गंगाजल रोली अक्षत पुष्प से भूमि पूजन किया इस कार्यक्रम में भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष सौरभ श्री वास्तव ,बब्बू सोनकर ,पार्षद अंकित मोर्य, धू राम चौधरी,पार्षद राधा रानी चौधरी, मूरतसिंह चन्दन पाठक ,रोहित दुवे, सन्तोष पाल,विजय सकशेना सचिन जेन व्रजेश राजपूत सहित नगर परिषद के कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular