कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन
दमोह। नगर के बस स्टेंड को सागर नाका क्षेत्र में स्थानांरित किए जाने की मंशा के बाद नवीन बस स्टेंड का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में यहां वर्षों से दुकानो को संचालित कर रहे दुकानदारों के भविष्य पर प्रश्न उठ रहा है, आरोप है कि नए बस स्टेंड में इन दुकानदारों के लिए कोई भी योजना नहीं है। इस संबंध में जिला कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रजु यशोधरन द्वारा मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर यहां के दुकानदारों को नए बस स्टेंड में विस्थापित करने की मांग की। ज्ञापन में उल्लेखित है कि वर्तमान में बस स्टैंड पर लगभग 300 दुकानदार पिछले कई वर्षों से व्यवसाय संचालन कर अपना भरण पोषण कर रहे है। इसके अलावा इसी क्षेत्र में नपा द्वारा लगभग 100 दुकाने 40 वर्ष पूर्व निर्माण कर निविदा के माध्यम से विक्रय भी की गई थी और इन सभी का व्यवसाय बस स्टेंड होने से ही चल रहा है। ऐसे में बस स्टैंड इनके भविष्य को ध्यान में रखकर प्रावधानों के अनुसार इन्हें भी वहां विस्थापित किया जाए और इन्हें लागत मूल्य पर दुकाने दी जाए। वहीं ज्ञापन में दुकानों की कीमत और इस संबंध में विज्ञापन आदि की जानकारी सामने ना आने का प्रश्न भी उठाते हुए इन बिंदुओ पर उचित कार्यवाही की मांग की।