HomeMost Popular*मां एग्रो रईस मिल से वन विभाग ने पकड़ा जहरीला नाग सांप,...

*मां एग्रो रईस मिल से वन विभाग ने पकड़ा जहरीला नाग सांप, जंगल में छोड़ा गया*

*मां एग्रो रईस मिल से वन विभाग ने पकड़ा जहरीला नाग सांप, जंगल में छोड़ा गया*

बालाघाट/लांजी। नगर परिषद लांजी के वार्ड नंबर 15 निमटोला में स्थित मां एग्रो रईस मिल से जहरीला नाग सांप वन विभाग ने वन परीक्षेत्र अधिकारी पश्चिम नेहा घोड़ेश्वर के निर्देश में 20 अगस्त को मां एग्रो रईस मिल मे लगभग 6 फीट लंबा नाग सांप निकलने की सुचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके स्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद नाग साप को सुरक्षित रेस्क्यू कर पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया, बता दें कि बारिश के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों व खेत से लगे नगर के वार्डो में सांप बिलो में पानी भरने के कारण बाहर निकलते है,
लांजी नगर के निमटोला में ऐसा ही एक सांप दिखाई दिया जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई तो वन परिक्षेत्र पश्चिम लांजी का रेस्क्यू दल निमटोला पंहुचा और वन रक्षक विशाल आसटकर, अमरनाथ नंदा, अमरदीप गजभिये, मयूर सांडिलय, एवं स्थाई गेंदलाल अतकरे तथा चालक सलीम ख़ान के द्वारा उक्त सांप को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ दिया गया। 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular