*मां राजराजेश्वरी भारतीय स्वर्णकार समाज*________
_____________________मां राज राजेश्वरी भारतीय स्वर्णकार समाज, सामाजिक उत्थान हेतु अनेक कार्यों में अपनी सहभागिता देता रहा है
जिसमें, गाडरवारा करेली आमगांव बड़ा, सिंहपुर बड़ा, नरसिंहपुर ,छिंदवाड़ा ,चौरई की मातृशक्ति समय-समय पर गरीब एवं विधवा माताओं की बेटियों के विवाह में अपना सहयोग देते आ रही हैं।
गाडरवारा जिला नरसिंहपुर की कुसुम सोनी (विधवा) ने अपनी बेटी ज्योति सोनी के विवाह के लिए मां राजराजेश्वरी भारतीय स्वर्णकार समाज की बहनों से बेटी के विवाह हेतु बात रखी।
मां राजराजेश्वरी भारतीय स्वर्णकार समाज की संस्थापिका आदरणीय श्रीमती गीता सोनी आदरणीय श्रीमती किरण सोनी के मार्गदर्शन में दिनांक 09/06 /2022 को ज्योति सोनी के विवाह में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी की अध्यक्षता में हम सभी बहनों ने मिलकर उसके जीवन उपयोगी अनेक उपहार भेंट किए।
जिसमें मुख्य रुप से अलमेरा, कूलर, डबल बेड पलंग, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री में प्रेस, मिक्सी ,6 साड़ियां ब्लाउज एवं श्रृंगार सामग्री की किट नव वधू ज्योति सोनी को उसके परिवार वालों के समक्ष सौंपा गया। उपहार सामग्री के साथ मां राजराजेश्वरी भारतीय स्वर्णकार समाज की सभी भाई बहनों ने वर-वधू को बधाई व शुभकामनाएं दी
उपहार सामग्री को प्राप्त करके वधू पक्ष एवं मां कुसुम सोनी गाडरवारा ने सभी बहनों को बहुत धन्यवाद दिया ।
मां राजराजेश्वरी भारतीय स्वर्णकार समाज की बहनों को प्रोत्साहित करते हुए भारतीय स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री संतोष सोनी मारुति जी ने 5100₹एवं आदरणीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रवीण सोनी जी 3100₹एवं महिला विंग्स से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शशि कला सोनी जी ने 2100₹ ज्योति सोनी के विवाह में अपना सहयोग और आशीर्वाद प्रदान किया।
भारतीय स्वर्णकार समाज के शीर्ष नेतृत्व में हमारी बेटियों के विवाह में जो योगदान दिया जा रहा है वह सराहनीय एवं अनुकरणीय है।
गरीब मां की खुशियों को देखकर संगठन के सभी लोगों को भी बहुत खुशी हुई।
मां राजराजेश्वरी भारतीय स्वर्णकार समाज का उद्देश्य समाज को संगठित और मजबूत बनाना है जिसमें मुख्य रूप से समाज के बच्चों की शिक्षा दीक्षा, कन्याओं के विवाह में सहयोग, वृद्ध माता-पिता का परिवार में उचित देखरेख जैसी व्यवस्थाओं पर हमेशा ध्यान रखना है 🙏
मां राजराजेश्वरी भारतीय स्वर्णकार समाज सामाजिक उत्थान के कार्यों में अपना सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर रहता है
*मां राजराजेश्वरी भारतीय स्वर्णकार समाज ने गरीब मां की बेटी के विवाह में किया योगदान*🙏🙏🙏🙏
RELATED ARTICLES