*माननीय मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने गृह ग्राम बघोली में किया वृक्षारोपण*
माननीय मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 21 अगस्त की को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अपने ग्रह ग्राम बघोली में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्यतः श्री फूलचंद सहारे (जनपद अध्यक्ष बालाघाट) श्रीमती पुष्पा शरद बाहेश्वर (सरपंच) श्रीमती मोहेश्वरी खांजरे (उपसरपंच) सभी पंच व ग्रामीण श्री दुर्गेश कावरे श्री रंजन पंचेश्वर श्री मन्नू मरठे श्री अभिषेक बनोटे श्री पप्पू बाहेश्वर श्री कैलाश बाहेश्वर श्री पवन पंचेश्वर श्री अमर पंचेश्वर श्री फूलचंद पंचेश्वर श्री शरद बहेश्वर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री श्री कावरे ने कहा कि ग्राम गौरव दिवस के अवसर पर हमने यह तय किया था कि हम अपने गांव को हरा-भरा बनाएंगे उसी दिशा में यह एक कदम है। वृक्ष हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं एवं प्रदूषण से भी बचाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।
गांव में वृक्षारोपण करने मात्र से हमारी जिम्मेदारी समाप्त नहीं होती हम सब मिलकर इन पौधों को वृक्षों के रूप में बड़ा होते तक इनकी देखरेख करेंगे। हमें अपने गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना है हमने यहां पर समरस पंचायत बनाई है बगैर किसी चुनाव के आपसी सहमति से निर्विरोधमहिला पंचायत की बॉडी का गठन किया है ऐसे ही हमें हर काम मिलजुल कर करना है।