मानवाधिकार के अध्यक्ष ने ईओ नगर पंचायत लालगंज पर उपजिलाधिकारी लालगंज से की वैधानिक कार्यवाही करने का अनुरोध।
लालगंज _ आज राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह ने सैकड़ों की संख्या में टैक्सी व ई रिक्शा चालकों के हित में उपजिलाधिकारी लालगंज को पत्र प्रेषित कर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लालगंज अनुराग शुक्ला के द्वारा पार्किंग शुल्क के नाम पर किए जा रहे अवैध वसूली को रोके जाने का अनुरोध किया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुरूप पार्किंग शुल्क लेने का निवेदन किया। ताकि टैक्सी व ईरिक्शा चालकों पर अतिरिक्त भार न पड़े। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश की प्रतिलिपि व अन्य नगर पंचायतों में लिए जा रहे पार्किंग शुल्क का गजट भी उपजिलाधिकारी लालगंज को सौंपा। अभी तक नगर पंचायत लालगंज में सभी टैक्सी व ई रिक्शा चालकों से पार्किंग शुल्क के नाम पर 70 रुपए प्रतिदिन का शुल्क लिया जा रहा था। जो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी शासनादेश के मानक के विरुद्ध है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी शासनादेश में स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि सभी नगर पंचायत हल्के व छोटे वाहनों से प्रतिदिन का शुल्क 10 रुपए प्राप्त करे। उप जिलाधिकारी लालगंज द्वारा जांच में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लालगंज ने गलत आख्या प्रस्तुत की जिस पर नाराजगी जताते हुए उपजिलाधिकारी ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लालगंज को नोटिस जारी कर शुल्क से संबंधित दस्तावेजों के साथ अगले 3 दिनों के अंदर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। श्री सिंह ने उपजिलाधिकारी लालगंज से जांच कर अधिशाषी आधिकारी नगर पंचायत लालगंज द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुरूप शुल्क लेने , ईओ द्वारा किए गए अवैध वसूली की रिकवरी करने व जांच अधिकारी से सत्यता छिपाने व उनको गुमराह करने के कारण विधिसंगत कार्यवाही करने का अनुरोध किया। उस समय उनके साथ सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमा, उमेन्द्र सिंह, अमरेंद्र और जनपद बरेली से पहुंचे राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के मंडल अध्यक्ष ठाकुर उमेश कुमार सिंह, मंडल प्रमुख सचिव संजीव शर्मा ,जिला अध्यक्ष बंटी मौर्य, मंडल प्रभारी डॉ प्रेम सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ मुदित प्रताप सिंह ,सहित सैकड़ों की संख्या में टैक्सी हवाई रिक्शा चालक मौजूद रहे।
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट