मानवाधिकार के शैलेश वानखेडे इनको मिला वीर रत्न और संघ गौरव सन्मान पुरस्कार
दिनांक 20 जानेवारी को चंद्रपूर यहा मानवाधिकार सहकार संघ भारत का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ.
इस अधिवेशन मे संघ के राष्ट्रीय प्रमुख श्री सोनू सिंह जी भारत प्रदेश के प्रमुख श्री कल्पेश व्यास व प्रदेश के अध्यक्ष श्री रवी धारणे जी और भारी मात्रा मे संपूर्ण भारत से पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
इस समय सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए ,
कोरोना काल मे रुग्णसेवा लोगो की मदत, विविध स्कूलो की फी शुल्क माफ करना और फिस बढाने के विरोध के लिए के लिए कार्य, गरीब एवं गरजू लोगो की मदत, गरीब और पीडित महिलाओ के अधिकार एवं उनको हमेशा मदत करने के लिए उपस्थित रहना, मानवाधिकार के प्रति जनजागृती करना और समाज क्षेत्र में किये विशेष उल्लेखनीय कार्य के लिये संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोनू सिंह जी भारत इनके द्वारा मानवाधिकार नागपूर के जिल्हाध्यक्ष श्री शैलेश वानखेडे इनको वीर रत्न पुरस्कार एवं संघ गौरव सन्मान से पुरस्कृत किया गया.
इस समय संपूर्ण भारत वर्ष से सर्वाधिकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य भारी मात्रा मे उपस्थित थे. पुरस्कार प्राप्त होने पर शैलेश वानखेडे इन्होने मानवाधिकार संघ के एवं सभी उपस्थितो के आभार माने.