मारवाड़ अखावास रोड पर भामाशाह सहयोग प्याऊ का जनप्रतिनिधियों ने फीता काट किया उद्घाटन।
स्वर्गीय खीमाराम चौधरी की स्मृति में लाखों रुपए लॉगत से करवाया निर्माण
पाली।
जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड मुख्यालय पर मारवाड़ अखावास रोड पर बालाजी कॉन्वेंट स्कूल के प्रवेश द्वार पर अखावास निवासी भामाशाह मेहता देवी खीमाराम चौधरी के सहयोग से निर्मित प्याऊ का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों ओर भामाशाह परिवार द्वारा किया गया।
मेहता देवी,धर्मपत्नी खीमाराम चौधरी, जगदीस चौधरी पुत्र खीमाराम चौधरी निवासी अखावास द्वारा लाखो रुपए की लॉगत से अतिआधुनिक प्याऊ का आज मारवाड़ पूर्व विधायक केसाराम चौधरी मारवाड़ पंचायत समिति प्रधान मंगला राम देवासी,वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण तंवर,पंचायत समिति सदस्य नगेन्द्र सिंह गुजर,के द्वारा फीता काट इस अतिआधुनिक प्याऊ का उद्घाटन किया गया,
बालाजी
कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर प्रबंधन समिति प्रबंधक विपुल शर्मा,लीलाराम सावलानी,की आह्वान प्रेरणा से उक्त भामाशाह परिवार द्वारा इस अतिआधुनिक प्याऊ का निर्माण करा बालाजी कॉन्वेंट विधालय प्रबंधन को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुपर्द की गई,
इस मौके पर बालाजी कॉन्वेंट विधालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक, विपुल शर्मा,लीलाराम सावलानी,, बालाजी कॉन्वेंट विधालय कमिटी,मारवाड़ जंक्शन पूर्व विधायक केसाराम चौधरी प्रधान मंगलाराम देवासी द्वारा भामाशाह परिवार का माला साफा द्वारा विशेस बहुमान कर स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर बालाजी कॉन्वेंट विद्यालय समिति द्वारा अतिथियों का माला एवं साफा ,साल द्वारा विशेष बहूमान किया गया इस मौके पर विपुल शर्मा,लीलाराम सावलानी, ठाकुर राजेंद्र सिंह अखावास, अचलाराम सीरवी अखावास, भानाराम सीरवी अखावास,जोराराम सीरवी अखावास, मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय के अनेक जनप्रतिनिधि वार्ड पंच के अलावा गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे
पाली सुरेश पंवार
7340273585