सीतापुर
मास्टरमाइंड सहित 10 शातिर अंतर्जनपदीय डकैत/लुटेरे/नकबजन गिरफ्तार, कुल 1,12,000/-नकदी, 1.4 किलो चांदी व 20 ग्राम सोने के जेवरात बरामद।
दिनांक 06.07.22
पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटना को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महोली अमन सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना महोली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए इन घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के मास्टर माइंड सहित कुल 10 शातिर डकैत/लुटेरे/नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से एक लाख बारह हजार (1,12,000/-) रुपये नकद, जेवरात 1.4 किलो ग्राम चांदी (पायल, बिछिया, अंगुठी, चाबी का गुच्छा, चांदी के सिक्के), जेवरात 20 ग्राम सोना (अंगुठी, नाक की कील, कान की बाली), दो अदद बटुका पीली धातु व घटना कारित करने हेतु प्रयुक्त एक लोहे की सरिया, एक पेचकस, एक प्लास, 02 चार पहिया वाहन (ब्रेजा व एटीयोस), 10 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर, 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्तो का एक संगठित गिरोह है, जिसके सदस्य जनपद सीतापुर तथा आस-पास के जनपद लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अमेठी व लखीमपुर खीरी, रायबरेली मे चार पहिया वाहनो से रात्रि मे घूम-घूम कर रैकी कर घरो मे चोरी करते है, जिसका सरगना हारुन पुत्र बसीर है। हारुन के कहने पर ही गैंग के सदस्य बरामद चार पहिया वाहन ब्रेजा व एटीयोस से अलग-अलग जगहो पर अलग-अलग टीम बनाकर चोरी करते है । गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर रैकी किये गये गांव के पास वाहन मे ड्राइवर छोडकर अन्य सभी सदस्य चोरी करके इन्ही गाड़ियो से वापस चले जाते हैं । अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में थाना महोली, कमलापुर, लहरपुर, रेउसा आदि क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।
बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 358/22, 359/22, 360/22 धारा 3(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर