HomeMost Popular*माॅ कात्यायनी को चढ़ाई जायेगी 1100 फीट चुनरी* शीतला माता मंदिर से...

*माॅ कात्यायनी को चढ़ाई जायेगी 1100 फीट चुनरी* शीतला माता मंदिर से 8 को निकलेगी भव्य चुनरी यात्रा

*माॅ कात्यायनी को चढ़ाई जायेगी 1100 फीट चुनरी*
शीतला माता मंदिर से 8 को निकलेगी भव्य चुनरी यात्रा

मतीन रजा…..
*लालबर्रा*-मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी में स्थित माँ शीतला माता मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रा पर्व आस्थापूर्वक मनाया जा रहा है, जिसमें ज्वारे बोकर 66 मनोकामना कलशो की स्थापना की गई है, एवं प्रतिदिन भजन मंडलियों के द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है। इसी कड़ी में मंदिर समिति अध्यक्ष वीरेंद्र बनवाले के नेतृत्व में क्षेत्र में मातारानी की असिम कृपा से 8 अक्टूम्बर को दोपहर 2 बजे मंदिर परिसर से 1100 फीट लंबी भव्य चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। तत्संबंध में जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष विरेन्द्र बनवाले ने बताया कि यह चुनरी यात्रा माँ शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होगी एवं नगर के भ्रमण पश्चात राज्य मार्ग होते हुए माँ कात्यायनी मंदिर बकोड़ा पहुंचेगी जहां पर पूजन अर्चन कर माता रानी को चुनरी चढ़ाई जायेगी, जिसके पश्चात छोटी पनबिहरी में स्थित शिव मंदिर प्रागण में शाम 7 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा वही 10 अक्टूम्बर को अपरांत 3 बजे हवन पूजन, अष्टमी अर्पण एवं 11 अक्टूम्बर को शाम 4 बजे कलश विसर्जन किया जायेगा।
*धर्मलाभ अर्जित करने की अपील करने वालो में-*
इस चुनरी यात्रा में अधिकाधिक संख्या में क्षेत्रीय श्रध्दालुजनों से सम्मिलित होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील अध्यक्ष वीरेंद्र बनवाले, संरक्षक देवेश विक्की गौतम, जानू बनवाले, पिन्टु गुनेश्वर, मुकेश देशमुख, राहुल गुप्ता, अंकित एड़े, शैलेंद्र गुनेश्वर, मनीष गोलू ब्रम्हे, राकेश सोनी, जयदीप यादव, संजू बनवाले, संतोष यादव, संदीप यादव, राधे पंचेश्वर, मुकेश राकड़े, मुकेश पंचेश्वर, संतोष ठाकरे, सुनिल ब्रम्हे, राजा वराड़कर, गोलू शिववंशी, आकाश नागेश्वर, राजेश यादव, दद्दु यादव, राजेश यादव व विक्की ब्रम्हे सहित अन्य ग्रामीणजनों ने की है।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular