*तिरोड़ी में सरपंच पंच सहित जनपद सदस्यों को मिला जीत का प्रमाण पत्र*
तिरोडी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के परिणाम के बाद दिनांक 14 जुलाई 2022 को सारणीकरण प्रक्रिया के तहत पंच सरपंच सहित जनपद सदस्य को जीत का प्रमाण पत्र एस डी एम कार्यालय कटंगी में प्रदान किया गया ग्राम पंचायत तिरोड़ी में फोजिया खान द्वारा सरपंच पद पर जीत अर्जित करने पर उन्हें तहसीलदार भगवानदास कुमरे द्वारा जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इसी प्रकार ग्राम पंचायत चाकाहेटी से देवेंद्र मराकवाडे,ग्राम पंचायत खरपड़िया से इंद्रपाल पटले, ग्राम पंचायत बोथवा से दीप्ती पराग ठाकुर,ग्राम पंचायत पौनिया से गीता लक्ष्मण भलावी,ग्राम पंचायत कोयलारी से दीपिका जागेश डहरवाल,ग्राम पंचायत सुकली से घनश्याम कुंजाम,ग्राम पंचायत बिछवा से सुरेंद्र पटले, ग्राम पंचायत लिंगापोनार से रविन्द्र वासनिक,ग्राम पंचायत महकेपार से युवचंद सोनवाने,ग्राम पंचायत बोनकट्टा से सुखदेव हाड़गे,ग्राम पंचायत परसवाड़ाघाट से चंद्रकला राजेन्द्र टाडेकर,ग्राम पंचायत नान्दी से चैनलाल तुरकर,ग्राम पंचायत सादाबूढ़ी से जितेंद्र नेवारे,ग्राम पंचायत धनकोशा से जयशीला आनंद राव उइके, ग्राम पंचायत सोनेगांव से ललित राहंगडाले,ग्राम पंचायत बोलडोंगरी से रविन्द्र चकोले,ग्राम पंचायत बहमनी से दयानंद धुर्वे,ग्राम पंचायत बड़पानी से दीपक गबने,ग्राम पंचायत गोरेघाट से हेमलता नन्दू जामुनपने एव ग्राम पंचायत कोसुम्बा से शंकर डहरवाल आदि निर्वाचित सरपंच, पंच एवं जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर