किरनापुर के उत्कृष्ट विद्यालय में मिशन अंकुर शिक्षक प्रशिक्षण का पहला चरण हुआ संपन्न
(बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु प्रशिक्षण)
किरनापुर:-शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर में कक्षा पहली एवं दूसरी के विद्यार्थी समझ के साथ पढ़ना एवं लिखना सीख सके ,ताकि उन्हें अगली कक्षा में परेशानी ना हो इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, प्रथम चरण 24 मई से 28 मई तक 5 दिन की प्रशिक्षण में शिक्षक मिशन अंकुर अभियान की बारीकियों को सीखे, एवं उन्हें स्कूल में लागू करें,राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार किरनापुर विकासखंड में पहली एवं दूसरी कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया , जिसके अंतर्गत वर्ण, अक्षर ,गतिविधि एवं शब्द भंडार धारा प्रवाह पठन, शब्द बनाना ,लेखन, स्वतंत्र पठन के बारे में हिंदी एवं गणित विषय के प्रशिक्षक जीवन मंसुरे ,एवं वासुदेव कुशराहे, संजय कुमार ऐडे ,दुर्गा प्रसाद रंहांगडाले के द्धारा रोचक तरीके से समझाया गया, !
किरनापुर से मदनमोहन पाराशर की रिपोर्ट