HomeMost Popularमिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत परिवार परामर्श केंद्र में आपसी मतभेद को...

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत परिवार परामर्श केंद्र में आपसी मतभेद को छोड़कर 4 परिवार एक साथ रहने को राजी

  • जनपद सीतापुर
    मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केन्द्र में 04 जोड़े आपसी मतभेद को छोड़कर एक साथ रहने को हुए राज
    जानकारी सूत्रों  के अनुसार आज दिनांकः-15.05.2022पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर  पी.सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में दिनांक 15.05.2022 को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुरमें पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान 04 जोड़े 1 रहनुमा खातून पत्नी हनीफ निवासी ग्राम माहनगर पैंतेपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर 2. रिजवाना बानो पत्नी सलमान निवासी टेढ़ी पुलिया कुर्सी रोड जनपद लखनऊ 3. जन्तिरा पत्नी कौशल निवासी ग्राम नगरा थाना कोतवाली देहात सीतापुर 4. पिम्मी पत्नी कौशल निवासी ग्राम सहायपुर थाना खैराबाद सीतापुर आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को हुए राजी एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा जोड़ों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उ0नि0 श्रीमती मधु यादव, काउंसलर  नीतू यादव, मंडवी मिश्रा, आदि मौजूद

जेबीटी आवाज लखनऊ ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular