मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केन्द्र में 04 जोड़े आपसी मतभेद को छोड़कर एक साथ रहने को हुए राजी
दिनांकः-27.11.2022
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में दिनांक 27.11.2022 को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान 04 जोड़े 1.जेबा पत्नी हसीन निवासी बिसवां 2.मनीषा पत्नी देशराज निवासी कोतवाली देहात 3.आसमा पत्नी नफीस निवासी थानगांव 4.राबिया पत्नी शहनवाज निवासी खीरी आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा 04 जोड़ों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र श्रीमती रेखा द्विवेदी, सुश्री मांडवी मिश्रा, उ0नि0 श्रीमती मधु यादव, महिला आरक्षी मंजीता चौहान, महिला आरक्षी कुसुम लता, महिला आरक्षी नीतू व आरक्षी रामप्रवेश मौजूद रहे
जेबीटी आवाज न्यूज़ संवाददाता ओपी शुक्ला सीतापुर