मिशन 35 करोड़ के तहत कई ग्राम पंचायतों में किया गया वृक्षारोपण
वृक्षारोपण अभियान के तहत खंड शिक्षा अधिकारी ने लगाए पौधे
कोथावां/हरदोई_विकास खंड कोथावां की ग्राम पंचायत उमरारी में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत मंगलवार की सुबह सूर्यकुण्ड तालाब, निबहा तालाब सहित प्रथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह वा प्रधान पुत्र दिनेश राठौर क्षेत्रीय लेखपाल राहुल श्रीवास्तव ग्राम पंचायत अधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व में एक हज़ार फल एवं छायादार पौधों को लगाकर वृक्षारोपण कार्य किया गया। वहीं ग्राम पंचायत पिपरी में प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र वर्मा की उपस्थिति में दो सौ पौधों को लगाकर वृक्षारोपण कार्य किया गया। मौके पर मौजूद वृक्षारोपण के पश्चात लोगों ने पौध संरक्षण की शपथ ली। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र वर्मा ने लोगों से कहा कि वृक्षारोपण की असल परीक्षा अप्रैल और मई महीने की भीषण गर्मी में होती है जब सिंचाई के अभाव में बेतहाशा पौधे सूखने लगते हैं। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में विगत वर्षों में लगे 40 से अधिक पौधों को सिंचाई करके बचाया गया है। यह खुशी की बात है। इसी कड़ी में ब्लाक की ग्राम पंचायत आंट_सांट में वर्तमान प्रधान तेजपाल वर्मा की उपस्थिति में जूनियर हाई स्कूल सहित ग्राम समाज की अन्य जगहों पर लगभग पांच सौ पचास पौधों को रोपित किया गया। मिशन 35 करोड़ के तहत ग्राम पंचायत गिरधरपुर के प्रधान प्रतिनिधि राहुल मौर्य की उपस्थिति में रैन बसेरा निमोस बाबा आदि स्थानो पर वृक्षारोपण कार्य कराया गया। ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं क्षेत्रीय लेखपालों के अनुसार अब वृक्षारोपण अभियान के तहत रोपित पौधों की जियो टैगिंग करवाई जा रही है। ब्लॉक के भैनगांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उन्होनें अपने उदघोष में कहा कि ‘साँसे हो रहीं कम,वृक्ष लगाएं हम’ इस मौके पर अध्यक्ष प्रभा शंकर, प्रांतीय मंत्री अजय सिंह ,महामंत्री विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह, मंत्री हेमसिंह, उपाध्यक्ष राहुल कुमार, कुलदीप मिश्रा, योगेश वर्मा, अरविंद भार्गव, अनिल,यशवीर, राजीव, ब्रजेश कुमारी आदि उपस्थित रहे। इस दौरान ब्लाक के सभी कार्यालयों, विद्यालयों एवं संस्थाओं में ख़बर लिखे जाने तक पौधरोपण का कार्य किया जा रहा था। राहुल तिवारी की रिपोर्ट