मीरगंज नगर पंचायत ने बिल्डोजर चलाकर अवैध कब्जे हटाये, दुकानदारों की हुई तीखी नोकझोंक
जनपद बरेली मीरगंज _ शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत का बुलडोज़र गरजा। नाले के आगे जितना भीं सामान पड़ा हुआ था, नगर पंचायत के कर्मियों ने पुलिस की मौजूदगी में सभी सामान को जब्त कर लिया। हालांकि कुछ दुकानदारों की तीखी नोकझोंक का मामला भीं सुनने में आया हैं। किन्तु पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में किसी की एक न चली।
बता दें कि शासन के निर्देशानुसार अभी दो तीन पूर्व ही मीरगंज नगर पंचायत की ओर से अनाउंस करवाया गया था कि जिन दुकानदारों का सामान नाले और सड़क के मध्य रखा हैं वे शीघ्र ही सामान हटा लें एवं अपने दुकान के ऊपर तीनों को भो हटा लें। अधिकतर दुकानदारों ने अपने सामान को हटा लिया था तथा टीने भीं उतार ली थी किन्तु कुछ दुकानदारों ने ऐसा नहीं किया था। शुक्रवार को शासन प्रशासन ने नाले के आगे रखे समस्त सामान को जब्त कर लिया तथा तीनों को भीं उतार कर अपने साथ लें गये। जैसे ही यह ख़वर व्यापारियों को लगी कि बुलडोज़र ने कार्यवाही शुरू कर दी हैं, व्यापारियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि मीरगंज के समस्त प्रमुख मार्गो से नाली एवं सड़क के मध्य रखे खोखे दुकानदारों ने पहले ही हटा लिये थे।
मीरगंज से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट