मीरगंज विकास खंड में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन
जनपद बरेली मीरगंज _ मिशन शक्ति फेज-4.0’’ के अन्तर्गत ब्लॉक में बाल संरक्षण समिति की बैठक एवं एक दिवसीय कार्यशाला का अयोजन हुआ सौरभ सिंह चैहान संरक्षण अधिकारी एवं सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता व ओमप्रकाश खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास खंड सभागार मीरगंज में आयोजित हुई इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ब्लाॅक समिति के सभी सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं समूह की महिलाए ने प्रतिभाग किया जिसमें सौरभ सिंह चैहान संरक्षण अधिकारी के द्वारा बैठक में सर्वप्रथम बाल संरक्षण योजना के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। तत्पश्चात योजना के अन्तर्गत निशक्त, गरीब, अनाथ, परित्यक्त एवं देख-रेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु प्रवर्तकता कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें प्रतिमाह बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य हेतु धनराशि रू0-2000.00 दिये जाने का प्राविधान है।म हिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओ की जानकारी देते हुए मां0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में 100 दिन के दिवसों में ग्राम पंचायतो को बाल श्रम मुक्त किया जाना है, ब्लाॅक मीरगंज के ग्राम नौसना, तिलमास, परौरा, धन्तिया, समसपुर, मनकरा, चुरई दलपतपुर, बल्लिया एवं सिन्धौली को बाल श्रममुक्त किये जाने हेतु ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति से प्रस्ताव पारित कराया गया है, अनाथ, परित्यक्त बालकों की देख-रेख एवं पालन पोषण/संरक्षण हेतु पोषक माता-पिता (फोस्टर केयर) के चयन के विषय में जानकारी दी गयी। दत्तक ग्रहण की पात्रता एवं शर्तों व आवेदन की प्रक्रिया (बंतं.दपब.पद) के सम्बन्ध में बताया गया। 0 वर्ष से 18 वर्ष तक के अनाथ, परित्यक्त, लाबारिश बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति, विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों हेतु किशोर न्याय बोर्ड के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से वार्ता करके बाल विवाह को रोकने के साथ ही ब्लॉक में बढते बाल श्रम, बाल अपराध, मिसिंग चाइल्ड आदि पर चर्चा की गई।
जिसमें महिला कल्याण विभाग बरेली की टीम द्वारा जानकारी दी गयी कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (रू0 4000 प्रति माह), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो को (रू0 2500 प्रति माह), दिया जायेगा, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से 1000 रू0 प्रतिमाह की दर से 3000 रू0 तिमाही एवं कन्या सुमंगला योजना में 06 श्रेणियों में 15000 रू0 से लाभ प्रदान किया जाता है एवं योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र भी भरवाये गये। ’’मिशन शक्ति अभियान 4.0’’के अन्तर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्य स्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता किया गया एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।
उक्त बैठक में आसिम अली एडीओ समाज कल्याण, डॉ अमित कुमार चिकित्साधिकारी, श्रीमती राखी गुप्ता बाल विकास परियोजना अधिकारी, राजेश मिश्रा एआरपी, मनीष अग्रवाल एडीओ पंचायत, श्रीमती मंजू अरून वी०ओ०सी०, जीशान डी०टी०आर०पी० यूनीसेफ श्रम विभाग एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विकासखंड स्तर पर ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक में महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा उ०प्र० मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना एवं योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र भी भरवाये गये 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट