विपिन दुबे ! सागर
सागर जिले में शासन की योजनाएं धरातल पर मूर्त रूप ले रही है ! जिले के मुखिया दीपक आर्य के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत एक छत के नीचे एक लाख से ज्यादा लोगों को 988 शिविर लगाकर लाभ दिया गया ! संवेदनशील कलेक्टर अपनी कार्यप्रणाली से सीएम की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं! वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने सागर जिले की एक नहीं; कई बार तारीफ की है ! कलेक्टर दीपक आर्य सतत जनता के बीच रहते हैं और स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग से लेकर समाज के अंतिम छोर के उस व्यक्ति तक पहुंचते हैं जिसे शासन की योजनाओं की दरकार है!
गौरतलब है सागर जिले में अब तक सीएम की टॉप टेन सूची में रहे कलेक्टर की गिनती में दीपक आर्य का भी नाम शुमार हो गया है!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में सागर जिले में एक लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया! इसमें खास बात यह रही कि सर्वाधिक आयुष्मान निरामय भारत योजना के तहत हितग्राहियों की आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभान्वित किया गया ।
संवेदनशील कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक दो चरणों में 988 शिविर लगाया जाए जिसमें 168320 हितग्राहियों द्वारा लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किए गए ! जिसमें 128339 हितग्राहियों को आवेदन स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया ।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में शिविर आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया था जिसमें जिले की ग्रामीण क्षेत्र में 776 शिविर आयोजित किए गए एवं नगरी निकाय में 212 शिविर आयोजित किए गए ।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए 776 शिविरों में 131980 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 97710 आवेदनों को स्वीकृत किया गया एवं 31922 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शहरी नगरी क्षेत्रों में 212 शिविरों में 36340 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 30629 आवेदनों के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया.।
एक छत के नीचे 38 योजनाओं का जनता को मिला लाभ
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की 38 योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश प्राप्त हुई थी जिसमें की सर्वाधिक आयुष्मान भारत योजना के तहत 82743 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 74773 आवेदनों को स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत 30100 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 16704 आवेदन स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया जबकि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के अंतर्गत 11883 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 10863 आवेदन स्वीकृत किया गया! कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार जो हितग्राही अभी भी लाभान्वित होने से वंचित रह गए हैं उनके लिए लाभान्वित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ! गौरतलब है सागर जिले में अब तक सीएम की टॉप टेन सूची में रहे कलेक्टर की गिनती में दीपक आर्य का भी नाम शुमार हो गया है!