HomeMost Popular*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का किरणापुर में हुआ आगमन समूह की महिलाओं...

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का किरणापुर में हुआ आगमन समूह की महिलाओं को दी अनेकों सौगातें*

  • *मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का किरनापुर आगमन हुआ संपन्न, समुहो कि महिलाओं को दि अनेकों सौगाते*
    *स्वास्थय संबंधित ईलाज हेतू लगाया गया स्वास्थय शिविर, चेक के द्वारा हितग्राहियांे को सहायता राशि कि गई वितरित*
    *बाबा हंसराज रघुवंशी ने दी भोले बाबा के गीतो की प्रस्तुति*

    लांजी। स्वर्गीय श्री दिलीप भटेरे जी की स्मृति में आज दिनांक 06 मई को किरणापुर शासकीय महाविद्यालय के ग्राउंड पार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हुआ आगमन पर भाजपा परिवार ने अपना पुर्ण सहयोग दिया । मुख्यमंत्री शिवराज के आगमन पर स्वर्गीय श्री दिलीप भटेरे जी की स्मृति में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवम स्व सहायता समूह सम्मेलन के अंर्तगत माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा लाभार्थियों को लाभ वितरन एवम संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लाखो की तादाद में जनसमुदाय उपास्थित राहा । प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैदी से भोर से ही अपने अपने कर्तव्यों का पालन किया । कार्यक्रम में बाबा हंसराज रघुवंशी जी के भक्ति गीतो का अयोजन करवाया गया जिसमे भक्तजनों ने गीतो का लुप्त उठाया।

    रमेश भटेरे पूर्व विधायक लांजी किरणापुर क्षेत्र के द्वारा पूजन अर्चन कर भारत माता तथा अपने पूजनीय पिताजी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया ।
    *समुहो कि महिलाओं को दि कई सौगाते एवं उनके कार्यो कि तारिफ कि और कहा समुह कि महिलाए भी चलायेंगी रोड रोलर* – मुख्यमंत्री शिवराज के आगमन पर स्वर्गीय श्री दिलीप भटेरे जी की स्मृति में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवम स्व सहायता समूह सम्मेलन के अंर्तगत माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा लाभार्थियों को लाभ वितरन एवम संवाद कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान के द्वारा समुहों कि महिलाओं को कई सौगाते दि एवं उदबोधन मंे कहा कि स्वसहायता समुह कि हमारी बहनें तेजस्वी समुह कि बहनें व अजिविका मिशन कि दीदीयां ये हमारी मातृ शक्ति है और इनके लिए यहां एक नवाचार हुआ है कि अब हमारी समुहों कि बहनों को रोड रोलर दिया गया है ये बहने गृह उधोग का कार्य करेंगी और अपमार्जक साबुन सेेनेटाईर भी बनायेंगी, राशन कि दूकाने चलायेंगी और पोषण आहार भी बनायेंगी लेकिन अब गांव मे सड़कों के निर्माण के लिए रोड रोलर भी चलायंेगी और सड़के भी बनायेंगी और अब महिला सशक्तिीकरण का महायज्ञ भी प्रारंभ भी हुआ है हमारी बहनों मे जो क्षमता है वह अदभूत है बच्चों को रेडी टू ईट पोषण आहार था जिसे बडे़-बडे़ ठेकेदार बनाते थे 800 करोड रूपए का बनता था हमने निर्णय लिया कि अब यह पोषण आहार बडे़-बडे़ ठेकेदार नही बनायंेगे बल्कि यह पोषण आहार अजिविका मिशन व तेजस्वी समुह है उन बहनों का महासंघ इसे बनायेंगा। यह समुह कि बहनेे 07 फेक्ट्रीयां चला रही है जिसमें पोषण आहार बन रहा है और इतनी सफलता से पोषण आहार बना रही है कि मैं इन समुहों कि बहनों को बधाई देता हूं कि इन्होने बच्चों के पोषण आहार का कार्य अपने हाथों मे ले लिया है और इससे जों पैसा बचेंगा जों ठेकेदार के खजाने में जाता था वह अब हमारी बहनों के खाते में जायेंगा। जिससे गरीबी दूर होते जायेंगी और हमारी समुह कि बहने और आगे बडती जायेंगी और स्कुल मे बच्चों कि जो ड्रेस बनती है वह कोई ठेकेदार नहीं करेंगा वह हमारी समुह कि बहने हि बनायेंगी।
    *स्वास्थय संबंधित सेवाओं के लिए दि सौगातें* स्वर्गीय दिलीप भटेरे जी कि पुण्यतीथी के अवसर पर हमने तय किया कि जनसेवा का एक महायज्ञ किरनापुर क्षेत्र मे किया जाए इस पुण्य तिथी के अवसर पर आज यहां पर स्वास्थय शिविर लगाया जाए और अलग-अलग बिमारीयों से पिडीत हमारे भाईयों -बहनों , बेटे-बेटियों उनका मेडिकल चेकअप करें यहां ईलाज संभव है तो यहां ईलाज करें नही तो जहां भी ईलाज संभव होगा मध्यप्रदेश सरकार उनका वहां ईलाज समपन्न करवायेंगी। यहां मेरे द्वारा देखा गया कि जिन बच्चों के दिल मे छेद है उनका चेकअप इस स्वास्थय शिविर मे किया जा रहा है जो बच्चे बोल नही सकते, चल फिर नही सकते उनका भी चेकअप किया जा रहा है, कटे-फटे हांेट वाले बेटे-बेटियों को भी ईलाज के लिए भी हमने गाडी़ रवाना किया है यहां जिला प्रशासन है तथा शासन के मंत्री भी मौजुद है आज इस मंच से मैं निर्देशीत करता हूं कि कोई भी निराश नही जाना चाहिए यहां से अन्य कहीं भी जगह ईलाज हो जैसे नागपुर, जबलपुर , भोपाल मे हो पर पैसों कि चिंता मत करना तुम्हारे शिवराज मामा के पास पैसे कि कमी नहीें है स्वास्थय सुधार एवं रक्षा के लिए हम कोई भी कसर नही छोडेंगे।
    *मध्यप्रदेश मे हिन्दी भाषा को किया प्रमोट*
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उदबोधन में कहा कि मेडिकल कॉलेज कि पढ़ाई हिन्दी मे होगी । आजादी के बाद बडे़-बडे लोगों ने अंग्रेजी का शिकंजा ऐसा जमाया कि बेचारा गांव मे रहने वाले किसान के गरीब बेटे-बेटी बुध्दी होने के बावजुद अंग्रेजी मे मार खा जाते है इसलिए हमारे द्वारा मध्यप्रदेश मे हिन्दी भाषा को प्रमोट किया जा रहा हैं ।
    इस पुण्य तीथी कार्यक्रम में धाणेश्वरी भटेरे जी, पिछडा वर्ग आयोग के प्रदेश के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, रामकिशोर कावरे आयुष मंत्री मध्यप्रदेश शासन, सांसद ढालसिंग बिसेन, माईनिंग कार्पोरेसन के अध्यक्ष प्रदिप जैसवाल, लता ऐलकर, अमित रंगलानी, विधायक सुश्री हिना कावरे , पूर्व विधायक रमेश भटेरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक चौरसिया, मौसम हरिनखेडे, गुडडा मरकाम, भगत नेताम पूर्व विधायक बैहर विधानसभा, योगेन्द्र निर्मल पूर्व विधायक , केडी देशमुख पूर्व सांसद, नरेन्द्र धरम, इन सभी कि उपस्थीति रही ।

     

    *तू महलों में रहने वाली मैं जोगी जटा धारी हूं – हंसराज रघुवंशी*

    भारत भर में बाबा भोले के गीतो के गानों के लिए मशूर हंसराज रघुवंशी युवा जिनके गानों के दीवाने है उनका आज दादा कोटेश्वर की भूमि पर तथा मां किरनाई की पावन भूमि पर आगमन हुआ। बाबा हंसराज रघुवंशी जी 2000 किलोमिटर का लंबा सफर तय कर किरनापुर पहुंचे तथा भोले बाबा के गीतो की प्रस्तुति दी । गीतो में मेरा भोला है भंडारी ,,,,,,,,,,, जयकारा मेरे केदार स्वराये तेरा जयकारा,,,,,,,,, तू महलों में रखने वालीं ,,,,,,,,,,, राधा रानी श्री कृष्ण जी के गानों की प्रस्तुति दि।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular