अग्निपथ
जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।
पहला साल- 21,000×12 = 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12 = 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12 = 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12 = 3,36,000
____________________________
4 साल सैलरी = 11,72,160 रुपए
रिटायरमेंट पर = 11,71,000 रुपए
___________
Total = 23,43,160 रुपए
आप 17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन जरूर कीजिए। समझिए आपको 4 साल आर्मी की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ मे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है, बारहवीं या ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है।
उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा.. लाइफ जैसी अभी चल रही है उससे बेहतर तय है।
सोचिए 24 की उम्र में zero से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हजार रुपए कम नहीं है।
इसके आलावा 6 राज्यों ने राज्य की सरकारी नौकरियों में सेवा निवृत सैनिकों को वरीयता देने का निर्णय लिया है।
राज्यों की पुलिस फ़ोर्स, अर्धसैनिक बलों में इन्हें वरीयता दी जाएगी।
गैरसरकारी नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी।
युवाओं की शिक्षा भी पूरी हो रही है हाईस्कूल युवाओं को इंटरमीडिएट तथा इंटर पास युवाओं को नई शिक्षा नीति के अनुसार डिप्लोमा, स्नातक की उपाधि भी प्राप्त होगी।
युवाओं को सरकार की सदमंशा को समझकर इस योजना का स्वागत करना चाहिए।
👉 आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए बल्कि अपना भविष्य सुरक्षित कीजिए।
#राष्ट्र #देश #रक्षा #सुरक्षा #रोजगार #नौकरी #बेरोजगारी #युवा #राष्ट्रवादी #राष्ट्रहित
मुख्यमत्री उत्तर प्रदेश द्वारा सांझा की एक लिस्ट जरूर पढ़े
RELATED ARTICLES