सीतापुर दिनांक 13 मई 2022
मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति व जिला समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।
संवाद सूत्र के अनुसार जनपद सीतापुर मुख्य विकास अधिकारी ने एजेण्डा बिन्दुओं पर एक-एक करके समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि सभी विभाग बेहतर आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने के लिये गठित जिला गंगा समिति का उद्देश्य जनपद में प्रवाहित होने वाली गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता, शुद्धता के साथ-साथ उसमें अविरल जल प्रवाह बनाये रखना है, इसके लिये नदियों की सफाई के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जाये कि उनमें कोई दूषित जल स्रोत न मिले। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि नालों का जल उचित शुद्धीकरण के बाद ही किसी नदी स्रोत में मिलाया जाये। साथ ही सभी कार्यों की जांच पर्यावरण की दृष्टि से भी करते हुये सूचनाएं समय से प्रेषित की जायें।
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा प्रेषित की गयी स्थलों की सूची का समीक्षा की। आवास विकास विभाग, रेशम विभाग, ऊर्जा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल शक्ति विभाग आदि विभागों की सूची अभी तक प्राप्त न होने पर कड़े निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्थलों की सूची समय से प्रेषित की जाये तथा समस्त तैयारियां समय से पूर्ण की जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत महोत्सव उद्यान स्थापित कराने, नदियों के किनारे वृक्षारोपण एवं अमृत तालाब से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनसे संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराते हुये सूचना प्रेषित करें। जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि सूचनाएं समय से प्रेषित की जाये तथा इनकी फीडिंग भी समय से करायी जाये।
बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ब्रज मोहन शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) माला बाजपेयी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वर्तिका सहित संबंधित अधिशासी अधिकारी एवं संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ
ओपी शुक्ला सीतापुर
जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला