मुस्लिम समुदाय ने गंगाजल लेकर लौट रहे कांवरियों का फूलों से किया स्वागत।
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी में गंगा जमुना तहजीब को बढ़ावा देने वाले मुस्लिम समाज ने सावन के दूसरे सोमवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर बहेड़ी लौटे कांवरियों का नैनीताल रोड पर अकबर शहीद बाबा के दरगाह के पास पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बहेड़ी के मुस्लिम समाज ने हिन्दू मुस्लिम के आपसी भाईचारे की एक मिसाल पेश की है। वहीं हिंदू समाज के लोगों खासकर कांवरियों ने भी मुस्लिम समाज के इस स्वागत का जवाब देते हुए दोनो हाथ जोड़ कर सम्मान व्यक्त किया जिससे समाज में नफरत फ़ैलाने वाले खुराफातियों को भी दो टूक जवाब दे दिया की यहां के हिंदू मुस्लिम एकता को कोई तोड़ नही सकता।
साथ ही मुस्लिम समाज की हौसला अफजाई के लिए बहेड़ी उप जिलाधिकारी पारुल तरार , बहेड़ी क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह, बहेड़ी प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र भड़ाना भी मौके पर पहुंचे।
वहीं कावरियों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा ।