मृत्युपरांत भजन मंडल के सदस्य को दी गई सहायता राशि
गोरेघाट तिरोड़ी
कहते है कि लोगों की मदद करना चाहिए अगर हम ऐसा करते है तो हम पुण्य के भागीदार होंगे ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत गोरेघाट का आया है गोरेघाट वार्ड नंबर 6 निवासी श्री सोहन कंगाली की बीमारी के चलते दिनांक 28/04/2025 को नागपुर के टुकड़ोजी अस्पताल में मृत्यु हो गई जिन्हें एम्बुलेंस से ग्रह ग्राम गोरेघाट देर रात में लाया गया। श्री सोहन कंगाली की अन्त्येष्टि आज 29/04/2025 दिन मंगलवार को बावनथड़ी नदी में की गई। सोहन कंगाली काफी दिनों से जय बजरंग रामायण मंडल के सदस्य थे और वे हमेशा धार्मिक सामाजिक कार्य में अग्रसर रहते थे। जब भी मंदिर में कोई भी कार्य होता उनकी उपस्थिति पहले रहती थी चाहे दहिकला हो चाहे अखंड रामायण हो या भजन हो वे काफी सालों से मंडली से जूझे हुए थे। कंगाली जी के अंतिम संस्कार में जय बजरंग रामायण मंडल के सदस्यों ने कुछ मदद हेतु निर्णय लिया और उनके परिवार जो अन्त्येष्टि पश्चात 3001 रु की राशि श्रद्धांजलि स्वरूप उनके घर जाकर उनके परिवार को भेट दी गई। श्री सोहन कंगाली आदिवासी समाज से थे और पत्नि श्यामकला सहित उनकी 5 बेटियां थी जिसमें चार की शादी हो चुकी है और एक की शादी नहीं हुई है और एक शादी उपरांत देहांत हो चुका है।वे मजदूरी और किसानी से अपने परिवार का पालन पोषण करते थे और आदिवासी समाज में उनका एक मुखिया के रूप में स्थान था और वे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे। जय बजरंग रामायण मंडल के सदस्यों में बिहारी चौहान, लेकचंद जामुनपाने, नरेश जामुनपाने, रोशन उईके, सुशील उचबगले, चमन जामुनपाने, अनिल हिवारे शिक्षक, अजय लांजेवार शिक्षक,संजय सरोतिया शिक्षक, दिलीप लांजेवार, राजेंद्र जामुनपाने, सुरेंद्र जामुनपाने, अशोक बिट्ले, सुधीर शिवने, नितिन जामुनपाने, रमन बिटले भू पू सरपंच आदि सदस्यों ने श्री कंगाली के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि भेट की।