मेगनीज द्वारा छह दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
मैसर्स नम्रता उपाध्याय जाम मैंगनीज माइन द्वारा आज 24 जून 2023 दिन शनिवार से 29 जून 2023 तक छ दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया —–कटंगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जाम में स्थित मैसर्स नम्रता उपाध्याय जाम मैंगनीज माइन द्वारा “आज दिनांक 24 जून 2023 से 29 जून 2023 तक छ दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में रखा गया है! इस चिकित्सा शिविर में जोधपुर राजस्थान से आए डॉ बी आर चौधरी एवं डॉक्टर खुशालसिंह राजपुरोहित द्वारा एक्यूप्रेशर सुजोक वाइब्रेशन एवं चुंबकीय चिकित्सा द्वारा सभी मरीजों की निशुल्क उपचार किया जाएगा ! इस शिविर का लाभ जाम मैंगनीज माइन के आसपास के सभी ग्रामों के ग्रामवासियों के लिए किया गया है !ऐसी अपील मैंगनीज माइन ओनर श्रीमती नम्रता उपाध्याय जी ने की है! शिविर को सफल बनाने में माइन एजेंट श्री राजेश रावल जी ;श्री श्रेयस उपाध्याय जी ;हितेश रावल; योगेश ठाकरे; नीरज श्रीवास्तव ;संजय चौरे ;विजय बघेल ;इमरान खान; रोहित गौरे एवं ग्राम जाम -अर्जुनी के सरपंच सचिव व पंच गणो का सराहनीय योगदान किया जा रहा है! इस शिविर का लाभ कोई भी व्यक्ति उठा सकता है! हर पेशेंट (मरीजों) का रोज 15 से 20 मिनट तक उपचार किया जाएगा! शिविर का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे एवं दोपहर 4:30 बजे से 8:00 बजे तक उपचार किया जाएगा !अतः क्षेत्र व ग्राम के आसपास के सभी ग्राम वासियों से निवेदन है कि इस शिविर का लाभ लेवे!