HomeMost Popularमेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर में कैरियर...

मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  1. एसडीएम सुश्री निकिता मंडलोई की अध्यक्षता में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

 

इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सफल मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, एवं उन्हें आगे के कैरियर एवं पढ़ाई के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया, तथा एसडीएम सुश्री निकिता मंडलोई ने कहा कि छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सही समय में सही मार्गदर्शन मिलना जरूरी है ,सभी बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं, जरूरत इस बात की रहती है कि उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें उस दिशा में सभी मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, इस कार्य में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है कि वह अपनी संस्था के बच्चों को उन्हें बेहतर कल के लिए आज सही रास्ता बताएं, तथा विद्यार्थी स्कूल और महाविद्यालय की शिक्षा ग्रहण करते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि आगे चलकर क्या करना है इसके लिए आवश्यक है कि पहले सभी छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य का पता होना चाहिए और उन्हें उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना है, 10वीं एवं 12वीं के सफल होने पर उन्हें पारितोषिक प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया !

 

किरनापुर से मदनमोहन पाराशर की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular