रामपायली के युवा सरपंच बनें संदीप बाघमारे
शासन द्वारा प्रथम चरण के कराए गए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान 25 जून को नगर एवं क्षेत्र में बिना कोई रोक-टोक के सानंद संपन्न हुआ
इस महा मतदान पर नगर एवं क्षेत्र में लगभग 80% मतदाताओं द्वारा मतदान किए जाने का अनुमान बताया जा रहा है जिसमें औपचारिक तौर पर पंच सरपंच बीडीसी सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के विजय होने की घोषणा शासकीय तौर पर नहीं की गई है किंतु मत केंद्रों में मतों की गिनती से जय और पराजय का सामना प्रत्याशियों से हो चुका है जिसमें नगर एवं क्षेत्रों में अपनी विजय पर विजय प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य जुलूस के आयोजन प्रतिदिन किए जा रहे हैं और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी जा रही है इसी परिपेक्ष में राम पायली ग्राम पंचायत में युवा नेता संदीप बाघमारे की लगभग 189 मतों से विजय होना बताया जा रहा है श्री बाघमारे के इस ऐतिहासिक नगरी के प्रथम नागरिक बनने पर आम कार्यकर्ताओं ने भव्य जुलूस का आयोजन किया जिसमें संदीप बाघमारे के नेतृत्व में एक जुलूस नगर के समस्त 20 वार्डों में आभार व्यक्त करने प्रत्येक घरों में पहुंचा जहां निर्वाचित विजय हासिल करने वाले प्रत्याशी संदीप बाघमारे का तिलक वंदन आरती उतारकर मतदाताओं ने उनका सत्कार किया जिस पर कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों डीजे के धुन पर हर्ष मनाया गया नगर के भावी सरपंच संदीप बाघमारे ने भेंट में बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच पद पर प्रत्याशी के रूप में आम मतदाताओं के आदेश अनुसार चुनाव मैदान में खड़े हुए थे जिस पर सभी मतदाताओं ने उन्हें अपने आशीर्वाद स्वरुप मतदान किया और विजय की ओर ले गए वह अति प्रसन्न है कि उनके कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं के अलावा ग्राम के नागरिकों ने भरपूर आशीर्वाद दिया जिसका विजय के रूप में उनको फल प्राप्त हुआ वह समस्त जनता के आभारी रहेंगे और समस्त जनता के छोटे बड़े सभी कार्यों को संपादित करने में सार्थक प्रयास करने में वह कभी निरर्थक प्रयास की ओर नहीं जाएंगे श्री बाघमारे ने अपने प्रथम नागरिक बनने पर कार्यकर्ताओं आम जनों को बधाई देते हुए उनका स्वयं को आभारी बताया जिन्होंने उन्हें विजय करने में सार्थक भूमिका का निर्वहन किया उनकी इस सफलता का श्रेय आम जनों को जाता है और वह इस विजय के लिए समस्त रामपायली कस्बी टोला की जनता के रिनी है और उनके हर दुख सुख के साथी सदैव रहेंगे श्री संदीप वाघमारे के राम पायली ग्राम पंचायत सरपंच पद पर निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देने वालों में नंदलाल परिहार किरण सिंह बैस राजकुमार सिंह ठाकुर अमित सिंह बैस रजनीश नकाशे संतोष बाघमारे केवल शिवहरे पूर्व सरपंच श्रीमती खुश लता अग्रवाल पुरुषोत्तम अग्रवाल बाबूलाल कुमार भाऊ लाल टेटे सुरेश बिल्लू अग्रवाल कुंवर लाल पालेवार आदि लोगों ने बधाई देते हुए
जनपद पंचायत वारासिवनी क्षेत्र क्रमांक 12 के निर्वाचित सदस्य जगदीश बंसोडं को भी बधाई दी है जिसमें जगदीश बंसोड़ ने बताया कि वह रामपायल कस्बीटोला जनता के आशीर्वाद से विजयी हुए है और इस विजय का श्रेय आम जनों को जाता है जिन्होंने अपना भरपूर आशीर्वाद उनके लिए मतदान के रूप में दिया है वह सदैव आम जनों के दुख सुख के भागीदार रहकर उनके हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते हुए जनपद पंचायत वारासिवनी में जनता की आवाज उठाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे।