मैं शनि हूं मैं सूर्य का पुत्र हूं तथा यम का बड़ा भाई हूं
यमुना एवं भद्रा मेरी बहने हैं
#___जय_श्री_शनिदेव__कर्म_फल_दाता_
मेरा जन्म सौराष्ट्र गुजरात में हुआ है।मैं पश्चिम दिशा का स्वामी हूं।मैं घाटियों वन प्रदेशों दुर्गम गुफाओ शमशान कोयला खान बंजर भूमि मरूप्रदेश आदि में निवास करना पसंद करता हूं।
मैं इस ब्रम्हांड में बृहस्पति के बाद दूसरा बड़ा ग्रह हूं।मैं पृथ्वी से 14260000 किलोमीटर दूर हूं, मैं सूर्य की परिक्रमा 29 साल 6 महीने में पूरी करता हूं, मेरा ब्यास 120500 किलोमीटर है।
इस ब्रह्मांड में वायु से संबंधित जितने भी रोग होते हैं।सब मेरे प्रकोप से ही होते हैं।
मेरे पिता पूर्व दिशा के स्वामी है जो सूर्य भास्कर कहलाते हैं।मैं पश्चिम का स्वामी हूं तो पिताश्री पूर्व दिशा के स्वामी है। हम दोनों में छत्तीस का आंकड़ा है।
मैं गोचर में सूर्य के साथ रहता हूं तो राजाओं सरकारी अफसरों की बुद्धि भ्रष्ट कर देता हूं।मेरी आदत सर्वत्र पीछा और पीड़ा पहुंचाने की रहती है।
मैं अन्न धान्य के भाव बढ़ा देता हूं ।मैं वर्षा का अभाव करा देता हूं राजाओं में युद्ध करवा देता हूं जन्म कुंडली में पिता के साथ रहने पर पिता-पुत्र की आपस में बनने नहीं देता हूं।।
मैं रोहिणी भेदन कर दूं तो पृथ्वी पर 12 वर्ष तक घोर दुर्भिक्ष पड़ता है।
मेरा शांति इंद्रनील मणि के समान है मैं सिर पर सोने का मुकुट गले में माला और शरीर पर नीले रंग के वस्त्रों से सुशोभित रहता हूं मैं अपने हाथ में धनुष बाण त्रिशूल और बार मुद्रा धारण किए होता हूं मेरा रक्षक लोहे का बना होता है तथा मेरा वाहन गिद्ध पक्षी है मेरा गोत्र कश्यप है मेरे गुरु महाकाल शिव हैं मेरे अभिन्न मित्र हैं कालभैरव बालाजी ।
Mere 3 Priya Nakshatra hai, पुष्य नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र ,उत्तराभाद्रपद नक्षत्र , जब मैं तुला राशि में विचरण करता हूं तो उच्च का कहलाता हूं मेष राशि में होने पर नीच का कह लाता हूं मैं एकांत ,गंभीर, दूरदर्शी, त्यागी, तपस्वी ,स्पष्टवादी ,और न्याय प्रिय हूं मैं कलयुग में बहुत प्रभावित हूं।।
आज के युग में पेट्रोलियम पदार्थों का पेट्रोलियम पदार्थों का महत्व मेरे ही कारण है।
मैं लोहा, इस्पात ,खनिज ,फैक्ट्री, कारखाने, रसायन, चमड़ा व्यापार आदि का स्वामी हूं।
आप जो तेल खाते हो, गाड़ी वाहनों में जो तेल जलाते हो वह सब मेरी कृपा से ही आपको मिल रहा है कोई अपने घर या परिवार या समाज में किसी वृद्ध को सताता है तो समझ लो मुझे सता रहा है जब मैं सताया जाऊंगा तो समझ लो कि तुम पर आफत आने वाली है दुनिया की कोई भी ताकत तुमको इस आफत से बचा नहीं सकती इसलिए उनको ना सताओ उनकी सेवा करोगे तो मेरी सेवा अपने आप हो जाएगी मैं प्रसन्न हुआ तो तुम को रंक से राजा बना दूंगा तुमको सारे अधिकार दिलवा दूंगा तुमको सत्ता का सही सुख दिलवा दूंगा ।
मुझको तेल अति प्रिय है मैं कैसेली एवं कड़वी चीजों को बहुत पसंद करता हूं। मुझे सरसों एवं तिल का तेल बहुत पसंद है ।मेरे मंदिर या पीपल के पेड़ के नीचे 40 दिनों तक सरसों के तेल का बड़ा दीपक जलाने से मैं बहुत प्रसन्न होता हूं।41वे दिन आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होने लगेंगी,, तथा सभी प्रकार के कष्ट भी दूर होने लगेंगे ,,मुझ पर विश्वास रखो मेरे यहां देर है, पर अंधेर नहीं जो गरीबों व अन्य विभिन्न व्यक्तियों की सेवा करेगा तथा वृद्धा आश्रम में उचित दान देगा ,उस पर मेरी कृपा हमेशा बनी रहेगी,, ऐसा व्यक्ति एक बार जो धन एकत्र कर लेगा उसका धन आसानी से खर्च नहीं होगा, वह व्यक्ति पीढ़ी-दर-पीढ़ी धनवान रहेगा, मैं शनि हूं अच्छे के लिए अच्छा तथा बुरे के लिए बहुत बुरा हूं मेरी अवेहलना जो करेगा उस का भला मैं कभी ना होने दूंगा
‼️🕉️‼️शुभ और मंगलमय हो शनिवार‼️🕉️‼️
🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️
🕳️🕳️🕳️🕳️जय हो शनिदेव🕳️🕳️🕳️🕳️
🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️.🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️