ब्रेकिंग न्यूज़
संवाददाता सौरभ सिंह
**मै चाहूंगा कि वीरों के इस जनपद में 75 प्रतियोगिताएं आजादी की गाथा पर करायी जाएं : मुख्य सचिव**
शाहजहांपुर। मुख्य सचिव ने नव निर्माणाधीन ऑडिटोरियम में बृक्षारोपण किया व अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के घर पहुँच कर उनके चित्र पर दीप जलाकर माल्यार्पण कर जन्मस्थान का अवलोकन किया तथा जल्द ही अमर शहीद के घर को सरंक्षित करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात रामप्रसाद बिस्मिल पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल से जुड़े आर्य समाज मंदिर का व कक्ष अवलोकन किया। मुख्य सचिव ने शहीद उद्यान पार्क जाकर काकोरी के अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उन्होंने शहीद संग्रहालय में लाइट एन्ड साउंड शो के द्वारा स्वतन्त्रता आंदोलन की घटनाओं को देखा। उन्होंने शहीद संग्रहालय में अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 75 वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। मै चाहूंगा कि वीरों के इस जनपद में 75 प्रतियोगिताएं आजादी की गाथा पर करायी जाएं। उसके बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने संबोधित किया व शहीद संग्रहालय के निर्माण में सहयोग हेतु मुख्य सचिव का आभार प्रगट किया। उसके बाद मुख्य सचिव व वित्त मंत्री ने अमृत यात्रा का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्ञात हो कि ये यात्रा शाहजहाँपुर से गोरखपुर तक है जिसके काकोरी, लखनऊ व अयोध्या दो पड़ाव है। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के सचिव मुकेश मेश्राम, बरेली मंडलायुक्त, जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक एस आनंद, मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, नागरयुक संतोष कुमार शर्मा सहित जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।