HomeMost Popular*मै शपथ लेती हू की......*=============

*मै शपथ लेती हू की……*=============

*मै शपथ लेती हू की……*

बालाघाट जिले के वारासिवनी में.बरसते पानी व विपरित मौसम मे भी नगर की नई सरकार के विश्वास मे कोई कमी नही देखी गयी। आज गांधी चौक पर विधायक प्रदीप जायसवाल खनिज विकास निगम अध्यक्ष ने नपा अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति संतोष शिव सहित पार्षदो को शपथ दिलाकर पदभार दिलवाकर नगर विकास की जवाबदेही सौपी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी गुडडा भैया ने कहा कि 15 अक्टूबर के बाद नगर के गली व वार्डो मे सिर्फ विकास ही नजर आयेगा। मप्र शासन की निधि व विधायक निधि से विकास के नये आयाम शामिल होगे जिसमे नेहरू चौक से लेकर गोलीबार चौक तक की सडक का नवीनीकरण कार्य भी प्रमुखता से शामिल है। आजादी की 75 वी वर्षगांठ की बधाई देते हुये उन्होने कहा कि प्राथमिकता है कि नपा मे अधोसरंचना मे कितना खर्च हो रहा है।

उसमे रूकावट लाकर अन्य खर्चो को भी कम करना है। आज कार्यक्रम मे भले ही भाजपा के पांच पार्षद नही आये है पर हम पुरे 15 वार्डो मे विकास की नयी योजनाये ला रहे है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे अतिथी के रूप मे पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, जनपद पंचायत खैरलांजी की अध्यक्ष सहित अनेको अतिथी उपस्थित रहे। भव्य कार्यक्रम की शुरूवात मे ही मरार समाज की ओर से आदरणीय गुडडा भैया का भव्य स्वागत किया गया। इसी तरह अन्य समाज के अध्यक्ष व प्रतिनिधियो का भी सम्मान के साथ वार्ड चुनाव प्रभारीयो का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम मे पहले ट्रेक्टर व फिर बाल्टी चुनाव चिन्ह पर बेहद लोकप्रिय गीत प्रस्तुत करने वाले गीत के असली रचियता श्याम शर्मा व श्रीमती श्वेता शर्मा प्रसिद्व सिंगर ने इन्ही गीतो की प्रस्तुति देकर बरसते पानी मे मधूर मुस्कान व खुशियो की बहार सभी उपस्थितजनो के चेहरों पर ला दी, कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए मुख्य न पा अधिकारी दिशा डहेरिया ने नगर को और स्वकच्छ बनाने के मिशन में सहयोग की अपेक्षा भी की,,मध्यप्रदेश की पहली निर्दलीय नगर सरकार को हम सभी की ओर से हार्दिक बधाई,,,,,,,,,,*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular