1 सप्ताह के अंदर दो मोटरसाइकिल व एक साइकिल की चोरी हुई थाना पुलिस के चंद कदमों से
थाना क्षेत्र मछरेहटा में सप्ताह के अंदर दो मोटर साईकिल व एक साइकिल हुई चोरी चोरो ने पहले विद्यालय फिर बैंक को बनाया निशाना ।मछरेहटा/सीतापुर थाना क्षेत्र मछरेहटा इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी की वजह से सुर्खियों में है पिछले सप्ताह से अब तक लगातार सिलसिलेवार हो रही चोरियां रुकने का नाम नही ले रही है मछरेहटा पुलिस हाथ हाथ धरे बैठी है। यदि पुलिस की शतर्कता बनी होती तो एक हफ्ते में लगातार दो मोटरसाइकिल चोरी न होती बताते चले क्षेत्र में मोबाइल चोरी व मोटरसाइकिल का एक गिरोह पूरी तरह सक्रिय है ।क्योंकि पिछले हफ्ते मछरेहटा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से एक साइकिल चोरी हो गयी वही उसी हफ्ते बीआरसी के बाहर से एक मोटरसाइकिल भी चोरी हो गयी ।पूरा एक हफ्ता भी न बीत पाया कि दिनाँक 28 जून को दोपहर करीब 3 बजे मछरेहटा आर्यावर्त बैंक के सामने से एक मोटरसाइकिल आई स्मार्ट भी चोरी हो गयी ।मिश्रिख ब्लॉक के ग्राम पतौजा निवासी पंकज मिश्रा जो एक हेल्थ इंसोरेंस कंपनी में काम करते है वह मछरेहटा आर्यावर्त बैंक अपनी मोटरसाइकिल आई स्मार्ट up 34 AC 9633 से बैंक के काम से आये थे करीब तीन साढ़े तीन बजे उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी ।इस घटना से आहत पंकज मिश्रा ने मछरेहटा थाने में तहरीर दी है लेकिन पंकज मिश्रा का कहना है कि मछरेहटा पुलिस ने मेरी रिपोर्ट अभी भी दर्ज नही की है मोटरसाइकिल की चोरियों का सिलसिला थम नही पाया कि ग्राम पंचायत केसरा के ग्रामीण भी एक तहरीर लेकर थाने पर खड़े दिखे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बने मंदिर के पांच घण्टे दिनाँक 28 की रात चोर चुरा ले गए है ।हाल में ही थाना मछरेहटा के कांस्टेबल मनोज कुमार का मोबाइल उनके कमरे से चोरी हो गया था जो सर्विलांस के बाद बरामद हुआ ।फिलहाल पुलिस ने मोबाईल चोर को जेल भेज दिया है लेकिन सवाल यह उठता है कि जब चोरियों से खुद पुलिस महफूज नही है तो ये औरो की सुरक्षा कैसे करेंगे ??फिलहाल क्षेत्र में लगातार हो रही सिलसिलेवार चोरियो पर थाना प्रभारी राम प्रकाश अंकुश नही लगा पा रहे है वही मछरेहटा क्षेत्र के लोगो मे ये चिंता का विषय बना हुआ है ।अब देखना यह होगा कि की मछरेहटा पुलिस इन चोरियों पर किस तरह लगाम लगा सकती है ।