सागर -शहर के थानों के अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक की सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही दिनांक 23.01.2023 को नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह एवं थाना प्रभारी मोतीनगर मानस द्विवेदी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये थाना मोतीनगर क्षेत्र में बड़े बाजार की गली में पप्पू (नागिन)उर्फ वीरेन्द्र व्यास का संचालित सट्टा फड़ पर रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सोनू पैटल एवं अन्य 06 के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आऱोपियो से 24585 रुपये नगद एवं 08 मोबाइल कीमती 45000 रुपये के जप्त किये गये। नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संजय, अमित, अजय, धर्मेन्द्र यादव, नितिन, मयंक मिश्रा एवं थाना मोतीनगर का स्टाफ सउनि. सोहन मरावी दुर्मिल गौतम, , अभय विनोदिया का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
मोती नगर थाना अंतर्गत सट्टा फड़ पर पुलिस की कार्यवाही
RELATED ARTICLES