HomeMost Popularमोती नगर पुलिस ने चार आरोपियों को चोरी और लूट के प्रयोजन...

मोती नगर पुलिस ने चार आरोपियों को चोरी और लूट के प्रयोजन में किया गिरफ्तार

*चोरी या लूट करने के प्रयोजन से सहयुक्त 04 आरोपियो को किया गिरप्तार*

दिनांक 09.07.2022 को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिन्धी कैंप सागर मे 04 लोग अपने-अपने हाथो मे चोरी करने के औजार लिये घूम रहे है कि सूचना तस्दीक हेतु हमराही स्टॉफ को साथ लेकर मौके पर जाकर तस्दीक किया जो सिन्धी केंप चौराहा जंहा पर बिजली की डीपी लगी है वंहा पर 04 लोग घूमते हुये दिखे जिनको घेराबंदी कर पकडा, जो हाथो मे चोरी करने के औजार लिये मिले, नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 राजू पिता बाबूलाल गोंड उम्र 42 साल नि0 सुकलिया वार्ड क 21 थाना हीरानगर जिला इन्दौर 02.मोहन लाल पिता मिश्री लाल खटीक उम्र 52 साल नि0 देवास नाका वार्ड क 41 थाना रसुडिया जिला इन्दौर 03. अभय पिता रामदास विश्वकर्मा उम्र 39 साल नि0 धनवंतरी नगर परसवाडा कालोनी थाना संजीवनी नगर जबलपुर 04. रामबाबू पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 32 साल नि0 धनंवतरी नगर परसवाडा कालौनी थाना संजीवनी नगर जबलपुर का होना बताया तथा इनके पास से एक पेचकस, लोहे की रॉड,एक आरी पत्ती एवं लोहे का प्लास लिये हुये मिले, जिनसे प्रथक-प्रथक पूछतांछ की गई, जिन्होने चोरी करने के उद्धेश्‍य से सागर आना बताया जो आरोपी गण का कृत्य धारा 401 ताहि का पाये जाने से गिरप्तारी का कारण बताकर विधिवत जप्ती व गिरप्तार कर थाना पर अपराध क 664/2022 धारा 401 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी गण को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
*संपूर्ण कार्यवाही मे निरी सतीश सिंह,सउनि सोहन मरावी आर 1061 अरविन्द्र कुमार आर 271 नीलेश आर 801 हेंमत सिंह की की सराहनीय भूमिका रही।*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular