HomeMost Popular*मोहर्रम में चल रहे लंगर को लेकर दो पक्षों में जमकर चले...

*मोहर्रम में चल रहे लंगर को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे फरसे से हमला कर दो लोगों को किया गंभीर रूप से घायल*

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*मो=9412463163*

*मोहर्रम में चल रहे लंगर को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे फरसे से हमला कर दो लोगों को किया गंभीर रूप से घायल*

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर के ग्राम पचौमी से है जहां। ग्राम पचौमी में शनिवार की शाम समय लगभग 6:00 बजे मोहर्रम के पर्व पर लंगर का आयोजन चल रहा था!तभी गांव का ही नन्हे पुत्र सकीरी शाह शराब पीकर पहुंच गया! और लंगर में व्यवधान डालने लगा जिसको समझाने का प्रयास किया तो झगड़ा करने लगा तभी उसने अपने परिजनों को बुला लिया जो लाठी-डंडे और फरसा लेकर आ गए और रईस अहमद उत्तर बंगा शाह आरिफ पुत्र रईस अहमद पर फरसे से बार कर घायल कर दिया। अन्नू पत्नी रईस अहमद पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें भी चोटिल कर दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए पुलिस को घटना की तहरीर परिजनों की तरफ से दी गई जिस पर पुलिस ने नन्हे ओवैस मुन्ने शाह पर मुकदमा दर्ज कर लिया वहीं आरोपी पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular