मोहाली पंजाब के खरड़ शहर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी
मोहाली पंजाब के खरड़ शहर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है जिसमे कुछ बदमाशो ने दिनधाडे एक दुकान में तोड़फोड़ करी और दुकान से पैसे लूट कर चले गए।
बताया जा रहा है की दुकानदार की एक कैब ड्राइवर के साथ समेट की रेडी हटाने को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद कैब डिरिवर अपने साथ 20 से 25 बदमाशो को ले आया बदमाशो के पास लोहे की रोड, डंडे, बैट और कुछ धारदार हथियार भी थे। बदमाशो को आता देख दुकानदार ने वहा से किसी तरह भाग के अपनी जान बचाई। बदमाशो ने दुकान में जम कर तोड़ फोड़ करी और दुकान का सारा सामान तोड़ कर दुकान से पैसे भी लूट कर चले गए। स्थानीय लोगो ने पुलिस को कॉल किया पर पुलिस जब तक पहुंची तब एक बदमाश वहा से जा चुके थे। पुलिस की इसी लापरवाही की वजह से पंजाब में इस तरह की अपराधिक वारदाते दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है । सोचने वाली बात ये है की आखिर कब तक पुलिस इस रहा लापरवाही करती रहेगी और अपराधियों के हौसले इसी तरह बढ़ते रहेंगे।
Report : Akshay Dhawan