HomeMost Popularमौहम्मद सहाब की पैदाइश के दिन ईद मिलाद उन नबी का जुलूस...

मौहम्मद सहाब की पैदाइश के दिन ईद मिलाद उन नबी का जुलूस निकाल कर अमन चैन का पैग़ाम दिया

*बुलंदशहर (यूपी)*

*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*

*स्थान अनूपशहर*

*स्लग*
*मौहम्मद सहाब की पैदाइश के दिन ईद मिलाद उन नबी का जुलूस निकाल कर अमन चैन का पैग़ाम दिया*

*एंकर*
अनूपशहर नगर में ईद मिलाद उन नबी का जुलूस एडवोकेट जावेद अख्तर के संचालन में बाल निकेतन स्कूल से शुरू होकर कलां बाजार होते हुए जामा मस्जिद पर समाप्त हुआ हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल रहे वहीं दूसरी ओर हिन्दू मुस्लिम भाईचारा देखने को मिला व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीष गर्ग व अशोक गर्ग उर्फ सूफी द्वारा ईद मिलाद उन नबी के जुलूस का फूल वर्षा कर बड़े ही जोश के साथ स्वागत किया जुलूस के दौरान उपजिलाधिकारी वी के गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय, थाना प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात रही
एडवोकेट जावेद अख्तर ने बताया सरवरे कायनात बादशाहे दो जहां ताजदारे मदीना मौहम्मद रसूलल्ला की
यौमे पैदाइश है और उनकी पैदाइश सारे आलम के लिए रहमत बनकर आई है इसलिए उनकी ईद मिलाद उन नबी की खुशी में आज हम इस जश्न को ईद मिलाद उन नबी की शक्ल में मनाते हैं क्योंकि हुज़ूरे पाक जनाब मौहम्मद रसूलल्ला ने सारी दुनिया को अमन का पैग़ाम दिया तालीम की हिदायत दी के इल्म सीखो जब सऊदी अरब से चाइना बहुत दूर हुआ करता था तब उन्होंने कहा था हमें चाहे इल्म सीखने के लिए चाइना जाना पड़े तो जाना चाहिए इल्म की बहुत ही अहमियत हुज़ूर सल्लाहु वासल्लम ने बताई और जो इंसानियत का सबक पूरी दुनिया को हुज़ूरे पाक जनाब मौहम्मद रसूलल्ला ने दिया है वो काबिले तारीफ़ है उन्होंने हमेशा मज़लूमों की मदद के लिए कहा उन्होंने हमेशा नमाज़ पढ़ने की हिदायत दी उन्होंने जो लोग गरीब हैं उनकी मदद के लिए ज़कात का इंतजाम रखा ताकि गरीबों की अमीर लोग मदद कर सकें इस तराह से नबी ए करीम ए पाक जनाब मौहम्मद रसूलल्ला ने सारी दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया
इसलिए हम जो आज का दिन है हमारे लिए बहुत मुबारक दिन है क्योंकि आज के दिन वो इस दुनिया के अन्दर अल्लाह ताअला ने उनको भेजा उनकी विरासत फरमाई इसलिए हम आज इस दिन को बहुत ही जोशो गरोश के साथ एक जश्न की शक्ल में ईद मिलाद उन नबी के रूप में हम मनाते हैं हम लोग इस मुल्क की तरक्की करना चाहते हैं इस पूरी दुनिया के अन्दर छाना चाहते हैं तो हमें इल्म हासिल करना होगा हमें तालीम हासिल करनी होगी इल्म और तालीम की बुनियाद पर ही हम इस मुल्क के अन्दर तरक्की कर सकते हैं अमन का पैग़ाम दे सकते हैं *इल्म सीखोगे तो तकदीर संवर जाएगी ज़िंदगी वरना अंधेरों में गुज़र जाएगी*
इस जुलूस में शेख़ रहीस, शेख़ रिहान, मास्टर मकसूद, सपा नगर अध्यक्ष राशिद गाज़ी, एडवोकेट आकिब गाज़ी, रहीस खां, सभासद नईम खान, सभासद आरिफ, सभासद अफजाल, जावेद गाज़ी, सभासद पप्पू, कॉग्रेस नगर अध्यक्ष सलाम खां, बब्लू कुरैशी, आदि लोग मौजूद रहे। 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular