HomeMost Popularम प्र मे अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग के ऊपर दबगो के द्वारा...

म प्र मे अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग के ऊपर दबगो के द्वारा लगातार महिला उत्पीडन के मामले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ।

म प्र मे अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग के ऊपर दबगो के द्वारा लगातार महिला उत्पीडन के मामले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ।


ऐसा ही एक मामला

बालाघाट जिले की तहसील कटंगी मे ह्रदयविदारक घटना समीपस्थ गाम मगलेगाव मे अनुसूचित जाति (महार समाज) की महिला के साथ घटित हुई है
जिसकी(म्रतक महिला सीमा /राजेश बोरकर)लिखित शिकायत थाना कटगी को की जा चुकी हैं ।
मामला इस प्रकार है कि सीमा बोरकर की 18/8/2024 को अपराधिक प्रव्रति के गुंडो ने निर्मम हत्या कर लाश को मगंलेगाव (म्रतिका का गाव) के समीपस्थ दुधारा गाव मे खेत मे फेककर फरार हो गये ।परिवारजनो सहित ग्रामीण लगातार 20/8/2024तक ढुढते रहे।अंतत:सीमा बोरकर की लाश मिली।जिसकी विवेचना थाना कटंगी द्वारा की जाकर शव परिवारजनो को सौप दिया गया ।और अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है ।
विडम्बना देखिये की लगातार 18/20 दिन हो जाने के बाद भी आज 7/9/2024 शनिवार तक प्रशासनिक अधिकारीयो ने अधेकत्ल की गुत्थी सुलझा नही पा रहे हैं ।उदासीन कार्यवाही से
गुस्साये ,नाराज जिले के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियो ने मिलकर थाना कटंगी को ज्ञापन सौंपा है ।
बालाघाट जिला बौद्ध सघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गजभिये, भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष निलेश बौद्ध जिला प्रमुख आशीष बौद्ध, विनय धाकडे, समता सैनिक दल के प्रान्तीय सदस्य राजेन्द्र डोगरे,युवराज बोरकर,
जनपद सदस्य पाटिल, प्रतिनिधि भीमप्रकाश बोरकर सहित राहुल,
एवं राजेश बोरकर परिवारजनो के
साथ ग्रामीण व महिलाओं ने थाना
प्रभारी कटगी गहलोत सेमलिया से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular