
दमोह जिले की जबेरा थाना की सिग्रामपुर चौकी अंतर्गत मंगलवार सुबह दो बसों में आमने सामने से टक्कर हो गई। घटना में बस में सवार एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें 108 वाहन की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है घटना के प्रारंभिक कारणों में एक बस के ड्राइवर का शराब के नशे में हो ना सामने आ रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार परिहार बस सर्विस की बंडा से जबलपुर की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 09 एफए 4250 और जबलपुर से दमोह की ओर आ रही मां रेवा ट्रांसपोर्ट की बस में टक्कर हो गई। घायलों का इलाज जारी है।
