युवक की वाईक का कट्रोल न होने से डिवाइडर से टकराई
दो लोग घायल
देवरनियाँ। कोतवाली स्थित गोरा मन्दिर के समीप वाईक कट्रोल न होने पर वाईक सवार विजय कुमार पुत्र भूरे अपनी ससुराल खिन्नी गाँव से अपनी के साथ अपने गावँ दलपतपुर थाना भोजीपुरा आ रहा था।कि मोटर साईकिल तेज रफ्तार होने के कारण मोटर साईकिल कंट्रोल नहीं हुई ।और डिवाइडर में टकराकर रोड़ पर दोनों पति पत्नी गिर गये।गम्भीर रूप से घायल हो गये।पुलिस को सूचना मिलते ही दोनों घायलो को वरेली एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।जिसमें विजय की हालत गम्भीर वताई जा २ही है।
युवक की वाईक का कट्रोल न होने से डिवाइडर से टकराई दो लोग घायल
RELATED ARTICLES