*रोहित मालवीय 9300498755*
*छिंदवाड़ा*
*JBT
ब्यूरो मध्यप्रदेश*
*भ्रष्ट्राचार के खिलाफ और अपने आस पास की खबर प्रसारित करने के लिए सभी खबर मित्र संपर्क करें
युवक कॉन्ग्रेस की बैठक वार्ड नंबर 29 में संपन्न हुई । निरंतर चली आ रही नगर युवा कांग्रेस की बैठकों के क्रम में आज वार्ड नंबर 29 में सम्पन्न हुई
नगर अध्यक्ष टीनू घारू ने वार्ड 29 में बैठक ली बैठक में वार्ड 29 में लकी साहू को नगर युवा कांग्रेस का वार्ड अध्यक्ष व सूरज कहार को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया व पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी व बूथ स्तर पर गठन करने निर्देशित किया नकुल नाथ जी व कमलनाथ जी की विकासकार्यो को घर घर पहुचाने का आवाहन किया युवा कांग्रेस की कार्यशैली को ओर मजबूत करने सुझाव मांगे युवाओ से बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई के मुद्दों पर चर्चा की इस बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एकलव्य यहके विधानसभा अध्यक्ष पिंचु बैस राहुल मालवी सुरेश प्रजापति संतोष साहू आशीष शर्मा बलराम चौहान रोशन इंगले रोहित रोबिन मालवी उपस्थित रहे