*बड़ी खबर*
*युवक ने घर की पाटन में फांसी लगाकर आत्महत्या की*
*बालाघाट जिले के खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम घोटी में एक युवक ने अपने घर की पाटन में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली*
*पुलिस द्वारा पंच नामा कर शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतु रवाना किया उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए बालाघाट मुख्यालय से एफ एस एल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। जहा एफ एस एल टीम जिसमे वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती गौतमा मेश्राम ए एस आई मनोज तरवरे एवं पुलिस फोटोग्राफर लोकेश चौकसे द्वारा मौके पर पहुच कर घटना स्थल एवं आस पास का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं फोटोग्राफ्स लिये गये*