युवक ने पुलिस कर्मियों पर लगाया धर्म के आधार पर प्रताड़ित करने का आरोप
पुलिस कर्मियों पर जेब में रखे रूपए निकालने का भी लगाया आरोप
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ। एक युवक ने कोतवाली देवरनियां के पुलिस कर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने और धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है, कि विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी और जेब में रखे पैसे भी निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर निवासी तसलीम पुत्र शफी अहमद का कहना है कि बीती 24 अक्टूबर की रात करीब दो बजे धौराटांडा निवासी बुआ के मोहल्ले से बारात में शामिल होकर अपनी कार से घर वापस जा रहा था। ग्राम नगला में बैंक के पास पहुंचने पर वहां गश्त कर रहे, देवरनियां कोतवाली के सिपाहियों ने उसे रोक लिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसका नाम पूछा तो जैसे ही उसने अपना नाम बताया तो एक सिपाही ने उसकी गर्दन पर डंडा मार दिया। पुलिस कर्मी ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह तीनों सिपाही बरेली जिले से आए हैं ।और वह मुल्लों को ठीक करने के लिए यहां आए हैं।
युवक का कहना है, कि पुलिस कर्मियों ने अपशब्द कहते हुए गंदी-गंदी गालियां दीं। गालियां देने का विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने बेतों से उसे मारा पीटा। मिन्नतें करने पर भी पुलिस कर्मियों ने उसे नहीं छोड़ा और कहा कि वह यहां से मुसलमानों को भगाने के लिए आए हैं। युवक ने आरोप लगाया कि उक्त पुलिस कर्मियों ने उसके जेब में रखे 6500 रूपए निकाल लिए। मोबाइल तोड़ दिया, और गाड़ी में भी तोड़ फोड़ की। युवक ने पत्र लिखकर मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए मामले की जांच करा कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।