औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सागौर थानाक्षेत्र के खेड़ा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा में शनिवार सुबह करीब सात बजे देवेंद्र (22) पुत्र दिनेश जाति भील निवासी खेड़ा ( टपरा ) का जंगल में पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस आरक्षक रामप्रसाद मालवीय ने शव को नीचे उतारा। बताया जाता है कि मृतक ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर डाक बंगला भेजा है। मृतक युवक नशे का आदी बताया जा र
हा है।