HomeMost Popular*युवा नेता प्रशांत "भाऊ" के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ित किसानों ने दिया...

*युवा नेता प्रशांत “भाऊ” के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ित किसानों ने दिया धरना:*

विगत दिनों अतिवर्षा के कारण आई बाढ़ से प्रभावित खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम मोवाढ़, डोंगरिया, कुम्हली, टेमनी, भौरगढ़, लिलामा, फुलचूर, कटोरी, मानेगांव, शंकर पिपरिया, टेकाड़ी, छतेरा आदि गांवों के सैकड़ों किसानो ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर तहसील मुख्यालय में धरना दिया।

इससे पूर्व बाढ़ प्रभावित ग्रामों से आएं सैकड़ों किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा और कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता, समाजसेवी प्रशांत भाऊ मेश्राम के नेतृत्व में ग्राम मोवाढ़ से बाईक रैली के माध्यम से क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण करते हुए धरना स्थल तहसील कार्यालय खैरलांजी पहुंचे।

जहां किसानों और उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने धरना देकर आम सभा के माध्यम से शासन प्रशासन के समक्ष अपनी विभिन्न मांगो को रखा।

ज़िला पंचायत सदस्य प्रकाश ऊके ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रतिवर्ष दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बाढ़ की वजह से जहां फसल बर्बाद हो रही है, वही आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य होने के नाते मै जिला पंचायत मे क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित किसानों की जायज मांगों को पूरी ताकत के साथ अवश्य उठाऊंगा और हरसंभव मदद शासन प्रशासन से मिले इसका पूरा प्रयास करूंगा।**

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular