योगी सरकार में फसलों पर डाका डाल रहे आवारा पशु
अमरोहा से नरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
मुबारिजपुर(रहरा) । विकासखंड गंगेश्बरी क्षेत्र के गांव दड़ियाल व मुबारिजपुर मे आवारा पशुओं के झुंड से किसान पूरी तरह परेशान हो रहे हैं योगी सरकार के चलते आवारा छुट्टा पशु किसानों की फसलों पर पूरी तरह डाका डाल रहे हैं किसानों ने बताया है कि आवारा पशुओं के झुंड ने किसानों की फसलों को पूरी तरह खाकर बर्बाद कर दिया खेतो से बहार करते है तो आए दिन लोगों पर हमला करने को सीधे हो जाते हैं कई लोगो पर हमला कर घायल कर दिया लेकिन इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया है कि मेरी छ: बीघे की खड़ी गन्ने की फसल आवारा पशुओ ने नष्ट कर दी किसानो ने घूमंतू आवारा छुट्टा पशुओं को गौशाला भेजने की मांग की है संवाद ।