HomeMost Popularयूपी के जिला बरेली के वहेड़ी मे कवाड़ी़ के पास से पुलिस...

यूपी के जिला बरेली के वहेड़ी मे कवाड़ी़ के पास से पुलिस ने चोरी कार की बरामद

यूपी के बरेली में मीरगंज थाना क्षेत्र में शादी में जाने के बहाने रामपुर से कार बुक करके मीरगंज लाए बदमाश रास्ते में चालक को पीटकर हाईवे किनारे फेंककर कार लूटकर फरार हो गया। रात में गश्त कर रही पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस काटने के लिए बहेड़ी ले जाई गई कार को बरामद कर लिया। पुलिस ने कबाड़ी को भी हिरासत में ले लिया है। बदमाशों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं

मीरगंज पुलिस के मुताबिक रामपुर के थाना सिविल लाइंस इलाके के टिकटगंज मोहल्ला में रहने वाले जोगेंदर सिंह के पास रविवार शाम कुछ लोग मीरगंज के गांव हुरहुरी में शादी में जाने के लिए कार बुक करने गए थे। जोगेंदर सिंह ने 1250 रुपये में ईको कार बुक की थी।

रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे बदमाशों ने हाईवे पर भाखड़ा नदी पुल के पास कार रुकवाई, इसके बाद चालक जोगेंदर को पीटकर घायल कर दिया। घायल चालक को हाईवे किनारे फेंककर कार और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। गश्त कर रही पुलिस की नजर जब जोगेंदर पर पड़ी तो उन्होंने घटना की जानकारी ली और उन्हें मीरगंज सीएचसी भेजा। जहां से हालत नाजुक होने पर बरेली रेफर कर दिया गया। घटना के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने बहेड़ी में एक कबाड़ी के यहां से कार को बरामद कर लिया। पुलिस ने कार कटाने की तैयारी कर रहे कबाड़ी को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

सी ओ मीरगंज राजकुमार मिश्रा ने बताया है कि कार को बहेड़ी से बरामद कर लिया गया है। गाड़ी को काटने वाले को भी पकड़ा है। आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular