*स्लग- युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या,जांच में जुटी पुलिस*
*रिपोर्ट:-आदित्य शुक्ला*
एंकर- खबर यूपी के हरदोई से है जहाँ बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत सिकंदरपुर के मजरे मढपाई में 20 वर्षीय एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। बहीं निर्मम हत्या से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। निर्मम हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी सहित फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मृतक रामकुमार पासी पुत्र अनंतराम फसल में सिंचाई करने के लिए सुबह लगभग 6 बजे घर से निकला था। जहाँ उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। ग्रामीणों द्वारा निर्मम हत्या काण्ड की सूचना बेनीगंज पुलिस को दी गई। सूचना पाकर बेनीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच की जा रही है।
उक्त मामले में घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हरियावां परशुराम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज इंद्रजीत सिंह चौहान तथा फॉरेंसिक टीम सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं इस निर्मम हत्या कांड से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
*वाइट:-एसपी राजेश द्विवेदी हरदोई*